खेल डेस्क, नई दिल्ली : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर नजर आए। मेजबान टीम 23 ओवर में 114 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुई रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 22.5 ओवर में हासिल कर लिया।
यह टीम इंडिया की विंडीज पर लगातार नौवीं जीत है। विंडीज को भारत पर आखिरी जीत 2019 में चेन्नई के मैदान पर मिली थी। तब कैरेबियंस ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था। इस जीत के साथ इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।
ईशान का अर्धशतक, कुलदीप ने झटके 4 विकेट
टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन और कुलदीप यादव ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। ईशान किशन (52 रन) ने करियर का चौथा वनडे अर्धशतक जमाया, जबकि कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाए।
कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। जिसमें 2 ओवर मेडन रहे। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इससे पहले टीम इंडिया ने पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन के विशाल अंतर से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारतीय टीम की कोशिश अपनी विजयी लय को बरकरार रखने की होगी।
Read Also : दिल्ली में सनसनीखेज वारदात : 41 वर्षीय महिला को 23 वर्षीय युवक ने मारी गोली, जानें पूरा मामला