पटना : बिहार की राजधानी पटना में चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा नामक अपराधी मारा गया, जो इस कांड में शामिल हथियार सप्लायर बताया जा रहा है।
शूटर उमेश यादव से पूछताछ के बाद चला सुराग
इस मामले में पहले ही गिरफ्तार मुख्य शूटर उमेश यादव की निशानदेही पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में उमेश ने खुलासा किया कि उसने विकास से ही हथियार खरीदा था और उसी हथियार से गोपाल खेमका की हत्या को अंजाम दिया गया था।
Gopal Khemka murder case : पटना के उदयगिरी अपार्टमेंट में देर रात छापेमारी
सोमवार देर रात एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पटना म्यूजियम के सामने स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की। यहां छठे तल्ले पर एक फ्लैट से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के बाद शूटर उमेश यादव इसी फ्लैट में छिपा हुआ था।
फ्लैट मालिक अशोक कुमार गुप्ता से पूछताछ जारी
जिस फ्लैट में शूटर छिपा था, वह अशोक कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। 70 वर्षीय बुजुर्ग अशोक गुप्ता से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या उन्हें शूटर की मौजूदगी की जानकारी थी।
Gopal Khemka murder case : वीआईपी अपार्टमेंट में अपराधी को शरण, सुरक्षा पर सवाल
चौंकाने वाली बात यह है कि उदयगिरी अपार्टमेंट, जहां हत्या के बाद अपराधी ने शरण ली, पटना के हाई-प्रोफाइल रिहायशी इलाकों में से एक है। यहां व्यापारी, उच्चाधिकारी और वीआईपी निवास करते हैं। ऐसे में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
गिरफ्तारियां और जांच जारी
इस एनकाउंटर के अलावा पुलिस ने दो अन्य संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है और जल्द ही और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
Read Also- Gopal Khemka Shot : पटना में मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या