गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां डायल 112 में तैनात सिपाही आशीष राय की पत्नी साधना राय ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उनका शव शाहपुर थाना क्षेत्र के अकोलवा चौराहे के पास स्थित किराए के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच
सूचना मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे की स्थिति की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। गोरखनाथ क्षेत्र के सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने पर्दे को फाड़कर उसका फंदा बनाया और पंखे से लटक गई। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
साधना राय (उम्र लगभग 32 वर्ष) की शादी वर्ष 2014 में मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौड़ी गांव निवासी सिपाही आशीष राय से हुई थी। आशीष राय वर्ष 2006 बैच के सिपाही हैं और वर्तमान में डायल 112 सेवा में कार्यरत हैं। घटना के समय वह कैंट थाने की पीआरवी 319 पर ड्यूटी कर रहे थे।
दंपती का परिवार गोरखपुर के अकोलवा चौराहे के पास एक किराए के मकान में रहता था। उनके दो बच्चे हैं—10 वर्षीय बेटा आयुष और तीन वर्षीय बेटी आरुही। घटना के समय दोनों बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे।
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
फिलहाल साधना राय द्वारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम द्वारा कमरे से कई सुराग जुटाए जा रहे हैं।
स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी
स्थानीय पुलिस के अनुसार, घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर पहलू की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह हो सकती है।