गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। महज तीन फीट जमीन के विवाद में 65 वर्षीय बुजुर्ग राजेंद्र यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बिलारी खास गांव की है, जहां बुजुर्ग रात में चारपाई पर सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या के पीछे जमीन का पारिवारिक रास्ते का विवाद सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
परिजनों के अनुसार, राजेंद्र यादव ने अपनी निजी जमीन में कुछ पट्टीदारों को बसाया था, लेकिन वे अब अवैध रूप से तीन फीट अतिरिक्त जमीन रास्ते के नाम पर मांग रहे थे। जब राजेंद्र ने मना किया, तो लगातार धमकियां मिलने लगीं।
रात करीब 2 बजे हमलावरों ने सोते समय धारदार हथियार से बुजुर्ग का गला रेत दिया। हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। एसपी नॉर्थ जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीओ अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
पुलिस ने गांव के तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मृतक को धमकी भरी कॉल आने की बात भी सामने आई है, जिसमें उनसे कहा गया – “जमीन नहीं दोगे तो जान देनी पड़ेगी?”फोरेंसिक जांच जारी है और पुलिस सभी एंगल से तफ्तीश कर रही है।
परिजनों का कहना है कि जिन लोगों ने हत्या की, उन्हें राजेंद्र ने खुद जमीन दी थी। तीन फीट रास्ते के लिए दबाव बनाया जा रहा था। “राजेंद्र ने साफ कह दिया था कि जमीन नहीं देंगे, चाहे जान ही क्यों न चली जाए।”
Read Also: Mahoba Road Accident : कार और बाइक की भिड़ंत में गई 5 जानें, 3 घायल