Home » Gorakhpur Crime : डॉक्टर ने की बिजनेसमैन के माता-पिता को कुचलने की कोशिश, कार से कई बार किया हमला

Gorakhpur Crime : डॉक्टर ने की बिजनेसमैन के माता-पिता को कुचलने की कोशिश, कार से कई बार किया हमला

Gorakhpur Crime : SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था और CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।

by Anurag Ranjan
Dr. LB Gupta accused of trying to run over elderly couple in Gorakhpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : शहर के कैंट क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हरिओम नगर कॉलोनी में एक डॉक्टर पर बिजनेसमैन के बुजुर्ग माता-पिता को कार से कुचलने की कोशिश का आरोप लगा है। आरोपित डॉक्टर एलबी गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में धुत होकर जानबूझकर कार बुजुर्ग दंपती की ओर चलाई।

पीड़ित सीताराम अग्रवाल और उनकी पत्नी साधना अग्रवाल कॉलोनी में रात करीब 10 बजे भोजन के बाद टहल रहे थे। जैसे ही वे गेट नंबर एक के पास पहुंचे, तेज रफ्तार में डीएम आवास की ओर से डॉक्टर एलबी गुप्ता अपनी कार लेकर आए। दोनों बुजुर्ग जान बचाने के लिए गार्ड रूम की तरफ हटे, लेकिन आरोप है कि डॉक्टर ने कई बार कार बैक करके उन्हें कुचलने की कोशिश की।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पीड़ितों ने तुरंत हरिओम नगर कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी। पीड़ित बुजुर्ग सीताराम अग्रवाल ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था और CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। यदि आरोपों की पुष्टि होती है तो आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रभावित परिवार शहर के बड़े बिजनेसमैन का

बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग सीताराम अग्रवाल गोरखपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और आर्बिट ग्रुप के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल के माता-पिता हैं। ऐसे में यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिलहाल पुलिस आरोपित डॉक्टर एलबी गुप्ता की भूमिका की जांच कर रही है और CCTV फुटेज के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Read Also: Mansa Devi Temple Stampede : यूपी के श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक, दो-दो लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

Related Articles

Leave a Comment