Home » Gorakhpur News : गोरखपुर में आकाशीय बिजली से बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

Gorakhpur News : गोरखपुर में आकाशीय बिजली से बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

Gorakhpur : चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में भी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 50 वर्षीय उस्मान की मौत हो गई।

by Anurag Ranjan
Lightning strike in Gorakhpur kills 3 during farming
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। अलग-अलग गांवों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलसकर घायल हो गए। सभी घटनाएं खेतों में काम करने के दौरान हुईं, जब लोग धान की रोपाई कर रहे थे।

अगया छोटा टोला में एक किसान की मौत

सुबह करीब आठ बजे अगया छोटा टोला गांव में 45 वर्षीय नौंमी नाथ शर्मा अपने खेत में काम कर रहे थे। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बेला गांव में पिता की मौत, बेटी बेहोश

दूसरी घटना बेला गांव की है, जहां 35 वर्षीय राकेश पासवान अपनी 10 वर्षीय बेटी अनन्या के साथ खेत जा रहे थे। इसी दौरान पुल के पास बिजली गिरने से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी अनन्या तेज आवाज से बेहोश हो गई।

करमैनी में एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे

करमैनी गांव में तीसरी घटना में एक ही परिवार के तीन लोग बिजली की चपेट में आ गए। 50 वर्षीय साबिर अली का सीना जल गया, उनकी बहू रहीसुन निशा का पैर झुलस गया और 17 वर्षीय नतिनी नगमा बिजली की आवाज से बेहोश हो गई। सभी को पिपराइच सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

फुलवरिया गांव में एक की मौत, तीन घायल

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में भी आकाशीय बिजली गिरी, जिससे 50 वर्षीय उस्मान की मौत हो गई। वहीं, 35 वर्षीय सुनीता देवी, 50 वर्षीय अमला देवी और 18 वर्षीय सोनी घायल हो गईं। सुनीता को सीएचसी चौरीचौरा में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं। सभी धान की रोपाई के लिए खेत जा रहे थे।

Read Also: UPJEE-P 2025 : पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, काउंसलिंग 27 जून से 14 अगस्त तक पांच चरणों में

Related Articles