गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को केवल इस वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी क्योंकि उसने एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से शादी कर ली थी। युवक के परिजनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक की मां, दो बहनों और एक भाई को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 30 वर्षीय अमित के रूप में हुई है, जिसने वर्ष 2022 में ऑर्केस्ट्रा डांसर अनीता से विवाह किया था। यह शादी परिवार को स्वीकार नहीं थी। खासकर अमित की मां मीरा देवी और उसके भाई-बहनों ने इसका कड़ा विरोध किया था। विरोध के चलते अमित और अनीता को गोरखपुर छोड़कर दिल्ली में बसना पड़ा था।
घर लौटते ही भड़का विवाद
बुधवार शाम को अमित अपनी पत्नी अनीता के साथ पैतृक गांव लौटा और अपने पुराने घर में प्रवेश की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, उसकी मां और बहनों ने उनकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई, जिससे विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते यह टकराव हिंसक हो गया।
लाठी-डंडों से हमला, पत्नी भी गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर अमित को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके सिर पर चोटें आईं और वह मौके पर ही गिर पड़ा। जब उसकी पत्नी अनीता ने बचाव की कोशिश की, तो उस पर भी हमला किया गया जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया। रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया, जबकि अनीता को गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्या का मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि अनीता की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Read Also: