Home » Gorakhpur News: पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के काफिले की गाड़ी पलटी, विधायक समेत चार लोग घायल

Gorakhpur News: पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के काफिले की गाड़ी पलटी, विधायक समेत चार लोग घायल

Gorakhpur Accident : पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र और भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह के काफिले की गाड़ी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डंपर से टकराई, हादसे में चार लोग घायल हुए।

by Anurag Ranjan
गोरखपुर में सड़क हादसे में घायल फतेह बहादुर सिंह की कार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: जिले में सोमवार शाम एक गंभीर सड़क हादसे में पूर्व मंत्री और कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह घायल हो गए। यह हादसा पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर उस समय हुआ, जब उनका काफिला गोरखपुर की ओर जा रहा था। इस दुर्घटना में उनके काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी डंपर से टकराकर पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गए, जिनमें एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल है।

महादेवा के पास हुआ हादसा

यह हादसा सिकरीगंज थाना क्षेत्र के महादेवा गांव के पास शाम करीब सात बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, फतेह बहादुर सिंह के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। पीछे से आ रही उनकी लग्जरी कार भी उस गाड़ी से भिड़ गई। इससे कार में बैठे विधायक समेत सभी लोग चोटिल हो गए।

ग्रामीणों ने की मदद, सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर राहत पहुंचाई। सभी घायलों को तत्काल गोरखपुर के बक्शीपुर स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में गाड़ी के अनियंत्रित होने और डंपर से टक्कर की वजह सामने आ रही है।

Read Also: UP News: सीएम योगी ने निरस्त किए स्टांप विभाग के 202 ट्रांसफर, रिश्वत लेकर पोस्टिंग पाने वालों की जांच शुरू

Related Articles