Home » Gorakhpur News: सिर्फ 20 मिनट में 45 लाख की चोरी, हेलमेट पहने तीन चोर CCTV में कैद

Gorakhpur News: सिर्फ 20 मिनट में 45 लाख की चोरी, हेलमेट पहने तीन चोर CCTV में कैद

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : एम्स थाना अंतर्गत कुनराघाट स्थित आवास विकास कॉलोनी में शनिवार शाम एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। हेलमेट पहने तीन अज्ञात चोरों ने एक रेस्टोरेंट संचालक के घर में घुसकर महज 20 मिनट में 45 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। इस घटना की तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं।

लोगों की मौजूदगी के बीच बेखौफ घुसे चोर

घटना शाम करीब 7:55 बजे की है, जब तीनों चोर एक पल्सर बाइक से पहुंचे। उन्होंने घर के सामने बाइक खड़ी की और मुख्य द्वार खोलकर भीतर घुस गए। उस समय पड़ोसी भी अपने दरवाजे खोल रहे थे, लेकिन चोर बिना डरे चोरी को अंजाम देकर निकल गए।

चोरी के दौरान घर में अकेला था रेस्टोरेंट संचालक का बेटा

पीड़ित मानवेंद्र नारायण राय मूल रूप से झंगहा थाने के डीहघाट निवासी हैं और वर्तमान में कुनराघाट में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वह पास ही स्थित अपने रेस्टोरेंट में थे, जहां उनकी पत्नी भी पहुंच गई थी। घर पर केवल उनका बेटा देवांश राय मौजूद था, जो तीसरी मंजिल पर ऑनलाइन काम कर रहा था।

अलमारी से ले गए गहने और नकदी

चोरों ने मानवेंद्र की पत्नी सीमा राय के पर्स से अलमारी की चाबी निकाली और उसमें रखे ₹35 लाख के सोने-हीरे के गहने और ₹10 लाख नकद लेकर फरार हो गए।

ये गहने हुए चोरी

  • दो हार
  • एक बड़ा मंगलसूत्र
  • एक छोटा मंगलसूत्र
  • दो लेडीज चैन
  • पांच गोल्ड रिंग
  • तीन डायमंड रिंग
  • तीन अंगूठियां
  • एक ब्रेशलेट

CCTV में दिखे चोर, पुलिस ने दर्ज किया केस

CCTV फुटेज में चोर प्रदूषण चौराहे की ओर से आते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी के बाद वे मोहल्ले के रास्ते आराम से निकलते नजर आ रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर AIIMS थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

Read Also: Gorakhpur News: NEET परीक्षा में देर से प्रवेश देने पर अभिभावकों ने किया हंगामा, कर दी थी 15 मिनट समय बढ़ाने की मांग

Related Articles