Home » Gorakhpur News: 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, खिड़की तोड़कर निकाली गई लाश, खुदकुशी की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

Gorakhpur News: 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, खिड़की तोड़कर निकाली गई लाश, खुदकुशी की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

Suicide In Gorakhpur : गोरखपुर में मां की फटकार से नाराज होकर 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम

by Anurag Ranjan
Police investigating suicide case of schoolgirl in Gorakhpur, UP
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित अशरफपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या (Suicide In Gorakhpur) कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कहासुनी और मां की फटकार से नाराज होकर छात्रा ने यह कदम उठाया।

मां की डांट के बाद बंद कर लिया था दरवाजा

अनुष्का नाम की छात्रा को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। परिजनों ने जब काफी देर तक उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं सुनी तो चिंता होने लगी।

पास में मौजूद उसकी बुआ के बेटे अभिषेक ने स्थिति को गंभीर समझते हुए खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। अनुष्का का शव पंखे से लटकता मिला। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Suicide In Gorakhpur : मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना पाकर गुलरिहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

अनुष्का के पिता राजेश निषाद बेंगलुरू में मजदूरी करते हैं। वह दो बहनों में सबसे बड़ी थी। छोटी बहन इन दिनों ननिहाल में रह रही है। घटना के बाद से परिवार सदमे में है और गांव का माहौल भी गमगीन हो गया है।

प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का

गुलरिहा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या (Suicide In Gorakhpur) का प्रतीत हो रहा है, लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।

Read Also: UP News : अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगी यूपी के स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा, जाने क्या ट्रिक अपना रहा बेसिक शिक्षा विभाग

Related Articles