Home » Gorakhpur News: शादी के मंडप में हंगामा, मंगलसूत्र न लाने पर लड़की पक्ष ने तोड़ी शादी

Gorakhpur News: शादी के मंडप में हंगामा, मंगलसूत्र न लाने पर लड़की पक्ष ने तोड़ी शादी

सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि दूल्हा बडकन वर्मा और उसके तीन अन्य रिश्तेदारों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : गोरखपुर में एक शादी के मंडप में उस समय हंगामा मच गया, जब दूल्हे ने मंगलसूत्र लाने से इनकार कर दिया। यह घटना तब हुई, जब बारात बलरामपुर जिले के महराजगंज स्थित सर्रा गांव से गुलरिहा क्षेत्र में पहुंची। यहां 19 वर्षीय युवती की शादी बलरामपुर के बडकन वर्मा से तय हुई थी। शुक्रवार की रात बारात धूमधाम से आई और सब कुछ सामान्य था। लेकिन जब शादी के दौरान दूल्हे से मंगलसूत्र पहनाने को कहा गया, तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि उनके परिवार में यह रिवाज नहीं है।

यह सुनते ही लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए। उन्हें शक हुआ कि दूल्हा उनके साथ धोखा कर रहा है। जांच में पता चला कि दूल्हा दूसरी जाति से है, जिसका जिक्र पहले नहीं किया गया था। लड़की के परिजनों ने शादी तोड़ने का फैसला किया और दूल्हा व उसके परिजनों को बंधक बना लिया।

शादी तय कराने वाली महिलाएं मौके से हुई फरार

इस घटना के बाद, शादी तय करने वाली दोनों महिलाएं मौके से फरार हो गईं। पुलिस को सूचित करने पर गुलरिहा थाना पुलिस ने दूल्हा समेत चार लोगों को शांतिभंग की आशंका में हिरासत में लिया। शनिवार को लड़की पक्ष के लोग थाने पहुंचे और इन लोगों से शादी में खर्च हुए चार लाख रुपये की मांग की।

सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि दूल्हा बडकन वर्मा और उसके तीन अन्य रिश्तेदारों का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है। इस मामले में अभी तक किसी ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है।

ग्राम प्रधान का शांतिभंग में चालान

वहीं, चौरीचौरा थाना क्षेत्र के टेल्हनापार गांव में शुक्रवार को इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार और गांव की कुछ महिलाओं के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और शनिवार को पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने ग्राम प्रधान का शांतिभंग की आशंका में चालान करके उपजिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।

Read Also: UP Police Constable Recruitment: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की शुरुआत कल से, ये हैं दौड़ के नियम

Related Articles