गोरखपुर : गोला के लकुड़ी गांव निवासी दो सगे भाइयों ने 24 घंटे के भीतर एक ही कमरे की कुंडी से फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर है। इस घटना से, पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
रविवार को सत्यम ने की थी आत्महत्या
रविवार को 18 वर्षीय सत्यम ने फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि उसने परिवार की मर्जी के विरुद्ध जाकर प्रेम विवाह किया था, जिसकी वजह से परिजन नाराज थे। यह नाराजगी वह सहन नहीं कर पाया और रविवार की दोपहर में आत्मघाती कदम उठा लिया।
मानसिक रूप से अस्वस्थ था बड़ा भाई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू की। घटना से आहत सत्यम का बड़ा भाई संदीप (25), जो मानसिक रुप से अस्वस्थ था। उसने रात को उसी कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी।
सोमवार की सुबह परिवार को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। गोला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। तीन दिन बाद ही घर की सबसे छोटी बेटी रिया की शादी तय थी, लेकिन अब घर में शादी की जगह मातम पसरा है। एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है। जांच की जा रही है।
Read Also: Gorakhpur News: सीएम योगी ने सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर और नगरीय सेवा केंद्र का किया लोकार्पण