Home » Gorakhpur News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Gorakhpur News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार

राहगीरों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में आरोपी को शाहपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : शाहपुर इलाके में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। राप्तीनगर चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने 45 वर्षीय शैल देवी को टक्कर मार दी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। शैल देवी अपने बेटे विराज सिंह के साथ रात करीब 10 बजे सामान खरीदने के लिए घर से निकली थीं। जब वह सड़क पार कर रही थीं, तभी खजांची चौराहे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना के बाद, कार 200 मीटर आगे जाकर एक अन्य कार से टकरा गई।

चालक की राहगीरों ने की पिटाई

इस बीच, राहगीरों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में आरोपी को शाहपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में था, जब यह हादसा हुआ।

इलाज के दौरान हुई मौत

हादसे में घायल शैल देवी को उनके परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Read Also: Ambeadkar Nagar: शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल

Related Articles