गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बीआरसी खजनी के पीछे एक 40 वर्षीय महिला खून से लथपथ (Women Assaulted In Gorakhpur) गंभीर हालत में मिली। महिला के सिर को ईंट से बुरी तरह कूचा गया था और उसके साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है।
खजनी थाना मुख्यालय से महज 100 मीटर दूर की है घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना खजनी थाना मुख्यालय से महज 100 मीटर दूर स्थित बीआरसी परिसर के पास की है। शुक्रवार की भोर में स्कूल स्टाफ को वहां कराहने की आवाज सुनाई दी। पहले इसे जानवर की आवाज समझा गया, लेकिन जब कराहट बढ़ती गई, तो स्टाफ मौके पर पहुंचा। वहां एक महिला दर्द से कराहती मिली, जिसका सिर और चेहरा बुरी तरह से जख्मी था।
सूचना मिलने पर एसओ खजनी अनूप सिंह तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। महिला फिलहाल जीवन-मृत्यु की जंग लड़ रही है।
Women Assaulted In Gorakhpur : सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी साउथ जितेंद्र कुमार और सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बीआरसी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
महिला की नहीं हो सकी है शिनाख्त
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म (Women Assaulted In Gorakhpur) किया गया, फिर उसे बेरहमी से पीटा गया। हालांकि महिला की हालत नाजुक होने के कारण न तो उसकी शिनाख्त हो पाई है और न ही बयान लिया जा सका है। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Read Also: UP VDO News : अब यूपी में कहीं भी हो सकेगा VDO का ट्रांसफर, YOGI सरकार ने नियमावली 2025 को दी मंजूरी