गोरखपुर : गोरखपुर से प्रयागराज के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब 8 जून 2025 से गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 8 कोच के बजाय अत्याधुनिक 16 कोच की नई रेक लगाई जाएगी। रेलवे ने इस बदलाव को अनुमति दे दी है और स्पीड ट्रायल भी सफल रहा है।
वंदे भारत ट्रेन में क्या होगा नया?
नई रेक में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 2 एग्जीक्यूटिव क्लास और शेष चेयर कार कोच होंगे। स्पीड ट्रायल में इस ट्रेन को 110 किमी/घंटा की गति से गोरखपुर से नौतनवा के बीच दौड़ाया गया। परीक्षण सफल होने के बाद रेलवे के यांत्रिक विभाग ने फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया और परिचालन विभाग ने 8 जून से नई रेक चलाने की तिथि तय की।
रूट और समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं
इस ट्रेन का समय, रूट और स्टॉपेज पहले की तरह ही रहेगा। केवल ट्रेन की रेक बदली जाएगी, जिससे यात्रियों को अधिक आरामदायक और स्पेसियस सफर का अनुभव मिलेगा।
शनिवार को भी चल सकती है वंदे भारत
फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है, लेकिन यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए शनिवार को भी ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। रेलवे रेक मेंटेनेंस का दिन बदलकर बुधवार या गुरुवार करने की तैयारी में है।
गोरखपुर-पटना रूट पर भी वंदे भारत की तैयारी
रेलवे अब गोरखपुर-पटना रूट पर भी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना बना रहा है। इस रूट पर 8 कोच वाली वंदे भारत रेक को लगाने की संभावना है। ट्रेन गोरखपुर-बेतिया-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर-पटना रूट पर चलेगी।