गोरखपुर : गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) रामगढ़ताल के सौंदर्यीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई अत्याधुनिक बोट जेटी बनाने जा रहा है। यह जेटी सहारा एस्टेट के पास बनाई जाएगी और इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
6.35 करोड़ की लागत से बनेगी आधुनिक जेटी
नई जेटी का निर्माण 1,558 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग ₹6.35 करोड़ है। यह जेटी पानी की सतह से तीन मीटर ऊंची होगी और इसमें ताल की ओर तीन दिशाओं में सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा।
पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
इस जेटी से पर्यटक न केवल बोटिंग का आनंद ले सकेंगे, बल्कि रामगढ़ताल की प्राकृतिक सुंदरता को भी नजदीक से देख सकेंगे। GDA के मुख्य अभियंता किशन सिंह के अनुसार, जेटी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे यह पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनेगी।
दूसरे चरण में नया सवेरा की ओर बनेगी जेटी
गौरतलब है कि पहले योजना थी कि दो जेटी बनाई जाएंगी—एक नया सवेरा फेज-2 की ओर और दूसरी सहारा एस्टेट के पास। लेकिन फिलहाल केवल सहारा एस्टेट के पास जेटी बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। नया सवेरा फेज-2 की ओर जेटी निर्माण दूसरे चरण में किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों को मिलेगा सीधा लाभ
सहारा एस्टेट, सिक्टौर, खोराबार, कूड़ाघाट, नंदा नगर, एम्स और एयरफोर्स जैसे इलाकों के निवासियों को निकट भविष्य में अपने क्षेत्र में ही बोटिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलते ही जेटी के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह जेटी गोरखपुर के पर्यटन मानचित्र में एक नया आयाम जोड़ेगी।
Read Also: UP Weather: यूपी में मौसम बना मौत का कारण, 56 की गई जान, CM योगी आए एक्शन में…