Home » Gorakhpur GST Raid : गोरखपुर में जीएसटी का शिकंजा: खाद्य तेल और सीमेंट कारोबार में टैक्स चोरी उजागर, 40 लाख रुपये की वसूली

Gorakhpur GST Raid : गोरखपुर में जीएसटी का शिकंजा: खाद्य तेल और सीमेंट कारोबार में टैक्स चोरी उजागर, 40 लाख रुपये की वसूली

राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की बड़ी कार्रवाई

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Gorakhpur / Siddharthnagar : राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में कर चोरी की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस छापेमारी में जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है और विभाग ने मौके से 40 लाख रुपये की वसूली के साथ-साथ कई संदिग्ध दस्तावेजों को भी जब्त किया है।

गोरखपुर के इस्माइलपुर में देर रात हुई छापेमारी

गोरखपुर के इस्माइलपुर इलाके में खाद्य तेल का व्यवसाय करने वाली एक फर्म पर जीएसटी टीम ने सोमवार की देर रात अचानक छापा मारा। प्रारंभिक जांच में ही फर्म द्वारा बिना जीएसटी नंबर के इनवॉइस और ई-वे बिल में भारी अनियमितताएं पाई गईं। यह भी जानकारी मिली कि फर्म पहले प्लास्टिक ग्लास आदि का व्यापार करती थी और हाल ही में खाद्य तेल के कारोबार में उतरी थी। टीम ने मौके पर मौजूद सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। अब इन दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कर संबंधी कार्रवाई की जाएगी।

सिद्धार्थनगर के बांसी में 40 लाख रुपये की वसूली

वहीं, सिद्धार्थनगर के बांसी क्षेत्र में सीमेंट और सरिया का व्यापार करने वाली एक फर्म पर हुई कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर कर चोरी का पर्दाफाश हुआ। राज्य कर विभाग ने इस फर्म के मालिक से मौके पर ही 40 लाख रुपये की वसूली की है। जांच में पाया गया कि फर्म अपारदर्शी तरीके से अपना कारोबार चला रही थी। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 संजय कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि जांच पूरी होने के बाद फर्म को कर नियमों के तहत नोटिस जारी किया गया था और उनसे तत्काल 40 लाख रुपये जमा कराए गए। इस छापेमारी टीम में ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी उदित नारायण सिंह, डिप्टी कमिश्नर एसआईबी ममता राठौर, असिस्टेंट कमिश्नर राघवेंद्र राय और पुष्पराज चतुर्वेदी शामिल थे। इस संयुक्त कार्रवाई से दोनों जिलों के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

Read Also: गोरखपुर में सुरक्षा चाक-चौबंद: खुफिया अलर्ट के बाद गोरखनाथ मंदिर और रामगढ़ ताल पर तैनात होंगे ATS कमांडो

Related Articles