Gorakhpur (Uttar pradesh) : पूरे गोरखपुर जिले के लिए यह एक गर्व का क्षण है। राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज, बड़हलगंज की चार छात्राओं को इस साल रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राखी बांधने का विशेष अवसर मिला है। इस सम्मान को पाकर ये छात्राएं बेहद उत्साहित हैं और उनके चयन से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रतिभा के आधार पर हुआ चयन
जिन चार छात्राओं को यह गौरव प्राप्त हुआ है, उनमें कक्षा 12वीं की शीतल और प्रीति, कक्षा 11वीं की अंशिका और कक्षा 10वीं की कविता शामिल हैं। इन छात्राओं का चयन उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन, अनुशासन और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के आधार पर किया गया है।
विद्यालय की प्रबंधक सरोज शाही और प्रिंसिपल विभा यादव ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह न केवल छात्राओं के लिए, बल्कि पूरे स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाकर राष्ट्रपति से मिलने और उन्हें राखी बांधने का यह मौका इन नन्ही छात्राओं के लिए बेहद प्रेरणादायक और यादगार साबित होगा।