Home » Gorakhpur News : गोरखपुर चिड़ियाघर 43 दिन बाद फिर खुलेगा: बर्ड फ्लू की निगेटिव रिपोर्ट के बाद दर्शकों के लिए खुला रास्ता

Gorakhpur News : गोरखपुर चिड़ियाघर 43 दिन बाद फिर खुलेगा: बर्ड फ्लू की निगेटिव रिपोर्ट के बाद दर्शकों के लिए खुला रास्ता

Gorakhpur Zoo Reopening : चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा 26 मई को 43 सैम्पल और 22 जून को 13 सैम्पल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजे गए थे। 12 जून और 4 जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट में सभी सैम्पल निगेटिव पाए गए।

by Anurag Ranjan
Gorakhpur Zoo reopens after 43 days following negative H5N1 reports
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (Gorakhpur Zoo) को एक बार फिर आम दर्शकों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा) की पुष्टि के बाद पिछले 43 दिनों से बंद इस चिड़ियाघर को अब 8 जुलाई से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। लगातार दो बार भेजे गए सभी सैम्पल निगेटिव पाए जाने के बाद उच्च अधिकारियों ने इसे खोलने की अनुमति दे दी है।

उल्लेखनीय है कि प्राणि उद्यान में कुछ वन्य जीवों में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके चलते 26 मई को चिड़ियाघर को एहतियातन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था। लखनऊ स्थित प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया था।

दो बार सैम्पल भेजे गए, निगेटिव रिपोर्ट के बाद मिली मंजूरी

चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा 26 मई को 43 सैम्पल और 22 जून को 13 सैम्पल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजे गए थे। 12 जून और 4 जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट में सभी सैम्पल निगेटिव पाए गए। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार यदि लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आती हैं तो प्राणि उद्यान को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। इसी आधार पर 4 जुलाई को पत्र भेजा गया, जिस पर 7 जुलाई को आधिकारिक अनुमति जारी कर दी गई।

Gorakhpur Zoo : वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ी राहत

अब 8 जुलाई से आम जनता फिर से शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (Gorakhpur Zoo) का भ्रमण कर सकेगी। कोरोना महामारी और बर्ड फ्लू जैसी चुनौतियों के बीच यह निर्णय न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरणीय जागरूकता के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

डॉ. अनीता अग्रवाल ने प्राणि उद्यान (Gorakhpur Zoo) प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह खबर वन्यजीव प्रेमियों के लिए अत्यंत सुखद है। इससे वन महोत्सव जैसे आयोजनों को भी गति मिलेगी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे प्रकृति और जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में संवेदनशीलता दिखाएं और अपने कर्तव्यों का पालन करें।

Read Also: UP News : प्राथमिक स्कूलों के विलय को हाईकोर्ट की मंजूरी, याचिकाएं खारिज; सरकार को मिली राहत

Related Articles

Leave a Comment