Gua/Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड आंदोलन के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज गुवा गोलीकांड की बरसी पर झामुमो नेताओं ने शहीदों को नमन किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी और खरसावां के विधायक दशरथ गगराई ने 8 सितंबर 1980 की घटना में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया : कुणाल षाडंगी
इस अवसर पर कुणाल षाडंगी ने कहा कि 8 सितंबर 1980 को गुवा में हुई गोलीबारी में कई निर्दोष आंदोलनकारी शहीद हो गए थे। उनका बलिदान झारखंड आंदोलन की आग को और प्रखर बना गया और राज्य निर्माण की मजबूत नींव तैयार की।
उन्होंने कहा कि गुवा गोलीकांड झारखंड की अस्मिता और अधिकार की लड़ाई का प्रतीक है। शहीदों के बलिदान ने हमें संघर्ष की नई शक्ति दी। अब हमारा कर्तव्य है कि उनके सपनों का झारखंड बनाएं जहां न्याय, समानता और युवाओं को अवसर मिले।
आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत
कुणाल षाडंगी ने कहा कि शहीदों का यह बलिदान झारखंड की आत्मा में रचा-बसा है। आने वाली पीढ़ियां उन्हें सदैव प्रेरणा स्रोत के रूप में देखेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान के लिए हमेशा समर्पित रहेगा।
कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शहीदों को याद करते हुए उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

														
