Home » Gujarat: बीजेपी नेता ने आरक्षण को कहा- ‘सिरदर्द’, बढ़ाई पार्टी की मुश्किलें, दिया कांग्रेस और आप को मौका

Gujarat: बीजेपी नेता ने आरक्षण को कहा- ‘सिरदर्द’, बढ़ाई पार्टी की मुश्किलें, दिया कांग्रेस और आप को मौका

कांग्रेस ने प्रजापति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, 'यह बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। गुजरात की राजनीति में एक वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता के बयान ने भूचाल ला दिया है। उन्होंने आरक्षण नीति को ‘सिरदर्द’ करार दिया है। उनका मानना है कि आरक्षण नीति सिरदर्द की तरह है। उनका यह बयान पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी कथित ‘अंबेडकर विरोधी’ टिप्पणी के लिए विपक्ष के निशाने पर हैं।

गुजरात बीजेपी की सचिव नौकाबेन प्रजापति द्वारा रविवार को की गई कथित आरक्षण टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। उनकी टिप्पणी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों को टिप्पणी करने का मौका दे दिया उन्होंने कहा, ‘हम राजनीति, तुष्टिकरण की नीति और वोट बैंक की वजह से आरक्षण खत्म नहीं कर पाए हैं और हम जानते हैं कि आज आरक्षण एक सिरदर्द है। उन्होंने कहा कि इजरायल जैसा छोटा देश मुस्लिम देशों को कड़ी टक्कर दे रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि देशभक्ति उस देश के नागरिकों में भरी हुई है।

RSS और BJP की विचारधारा है, वे आरक्षण के खिलाफ हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा, “यह आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा है और यह एक बार फिर सामने आया है कि वे आरक्षण के खिलाफ हैं। उनके दिल और दिमाग में क्या है वह अब सामने आ गया है। तथ्य यह है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं जैसे कि प्रदेश अध्यक्ष और यहां तक कि मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर चुप्पी साध रखी है, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

प्रजापति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने प्रजापति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘यह बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान है और अगर बीजेपी कोई कार्रवाई करने में विफल रहती है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि पार्टी खुद आरक्षण के खिलाफ है। इस बीच, गुजरात आप के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कथित तौर पर कहा कि बीजेपी की एक महिला नेता ने स्पष्ट किया कि बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है।

जनता बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेरेगी- कांग्रेस
कांग्रेस ने दावा किया, ”कभी यह बाबा साहेब के दिए संविधान को खत्म करने की बात करते हैं, तो कभी आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। लेकिन… इस देश की जनता इनकी साजिश को समझ चुकी है और इनके नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी। कांग्रेस दलितों-वंचितों के अधिकार, उनके आरक्षण और देश के संविधान की रक्षा करती रहेगी।”

Related Articles