Home » Gumla crime खौफनाक घटना: गुमला में बुजुर्ग को जलती चिता में फेंका, दर्दनाक मौत

Gumla crime खौफनाक घटना: गुमला में बुजुर्ग को जलती चिता में फेंका, दर्दनाक मौत

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला : जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोराम्बी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 60 वर्षीय बुजुर्ग बुधेश्वर उरांव को मारपीट के बाद जलती चिता में फेंक दिया गया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, घटना बीती रात की है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने बुधेश्वर उरांव के साथ मारपीट की और फिर उन्हें जबरन जलती चिता में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक के परिजनों का कहना है कि बुधेश्वर उरांव का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस ने कहा है कि जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles