Jharkhand naxal operation : रांची : झारखंड के गुमला जिले के जंगल में बुधवार की सुबह एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बिशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जालिम गांव से सटे जंगल में सुबह स्थानीय पुलिस और झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गए, जबकि एक को जिंदा दबोच लिया गया। हथियारों से लैस नक्सली किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई केंद्र सरकार द्वारा नक्सलवादियों के खात्मे के संकल्प के तहत की जा रही रणनीतिक पहल का हिस्सा है।
Naxal News : मारे गए नक्सलियों की पहचान
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान लोहरदगा जिले के सेनहा निवासी लालू लोहरा, सुजीत उरांव और लातेहार जिले के होशिर निवासी छोटू उरांव के रूप में हुई है। इनकी गतिविधियों पर लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी।
केचकी जंगल में हुई मुठभेड़, तीन नक्सली मारे गए
गुमला एसपी हारिस बिन जमां को खुफिया सूचना मिली थी कि JJMP संगठन के कुछ नक्सली बिशनपुर इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर झारखंड जगुआर और गुमला जिला बल की संयुक्त टीम का गठन कर सर्च अभियान शुरू किया गया। जैसे ही टीम जालिम जंगल पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादी मारे गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया।
बड़ी संख्या में हथियार बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक-एक-56 राइफल, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद किया है। यह बरामदगी नक्सलियों की तैयारी और उनके इरादों की गंभीरता को दर्शाती है। सुरक्षा बलों ने जंगल में सघन सर्च अभियान जारी रखा है, ताकि अन्य संभावित उग्रवादियों को भी पकड़ा जा सके।
पुलिस का क्या कहना है
पुलिस सूत्रों के अनुसार जेजेएमपी का यह दस्ता लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। सुरक्षा बलों ने जालिम जंगल को चारों ओर से घेरते हुए गांव से होकर आने-जाने वाले सभी रास्तों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है, ताकि उग्रवादियों को भागने का कोई मौका न मिले। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।
गांवों में दहशत का माहौल
मुठभेड़ की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस लगातार दबाव बनाए हुए है। हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने या गिरफ्तारी की सूचना नही है।देर शाम तक मुठभेड़ जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र भाकपा-माओवादी के अलावा जेजेएमपी के प्रभाव में रहा है। दोनों उग्रवादी संगठनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई भी होती रही है। भाकपा-माओवादी का सफाया होने के बाद जेजेएमपी इस क्षेत्र में अपने पांव पसारने लगा है।
Read Also– RANCHI NEWS: रांची में पुलिस पर फायरिंग करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का अपराधी राहुल गिरफ्तार