Gumla (Jharkhand) : झारखंड के गुमला जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के लक्ष्मण नगर में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 21.75 ग्राम ब्राउन शुगर, 9 मोबाइल फोन, 1 लाख 93 हजार 290 रुपये नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद की गई है।
इस कार्रवाई को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने अंजाम दिया। टीम में थाना प्रभारी विनय कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार कसमाली, एएसआई विकास कपूर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
स्कूल-कॉलेज के छात्रों को करते थे नशे की सप्लाई
छापेमारी के दौरान पुलिस ने रोहित सिंह (22 वर्ष) और राखी कुमारी (20 वर्ष) को ब्राउन शुगर बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे अर्पित कुमार नामक युवक के साथ मिलकर स्कूल और कॉलेज के छात्रों को नशे की आपूर्ति करते थे। हालांकि, छापेमारी के दौरान अर्पित कुमार मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लेकर गुमला थाना लाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए बरामद सामानों को जब्त कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए अग्रसारित किया है।
नशे के खिलाफ अभियान जारी : एसपी हारिस बिन जमां
गुमला के पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। यह गिरफ्तारी नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Read Also: Gumla Murder : गुमला में कलयुगी पुत्र ने ‘बसीला’ से की पिता की हत्या, पुलिस ने दबोचा


