Home » Gumla News: गुमला पुलिस ने पकड़ी 45 लाख की बीयर, राजस्थान से बिहार भेजी जा रही थी शराब

Gumla News: गुमला पुलिस ने पकड़ी 45 लाख की बीयर, राजस्थान से बिहार भेजी जा रही थी शराब

Gumla News: बाइपास पर रूई लदे ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही थी 1020 पेटी बीयर, दो गिरफ्तार।

by Reeta Rai Sagar
Beer smuggling truck seized by Gumla Police with 1020 cartons hidden under cotton
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Gumla: गुमला जिले के एसपी हारिस बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख रुपये से अधिक मूल्य की बीयर जब्त की है। यह बीयर बिहार में शराबबंदी के बावजूद वहां तस्करी के इरादे से भेजी जा रही थी। तस्करी के लिए उपयोग किए गए ट्रक में ऊपर से रूई लदी थी, जबकि नीचे बीयर की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं।

ट्रक की चेकिंग के दौरान चालक ने भागने की कोशिश की

एसपी को सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई। इस टीम में करमाली थाना प्रभारी महेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार, हवलदार नामजन सामद, आरक्षी समीर अंसारी और सुदीप टोप्पो शामिल थे।

टीम ने रात करीब 10:30 बजे पुग्गु बाइपास पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान UP25CT-2916 नंबर का एक ट्रक तेज़ी से रांची की ओर बढ़ता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो ट्रक चालक ने गति बढ़ा दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर ट्रक को रोका।

राजस्थान के दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी शराब

ट्रक चालक अकबर खान और उसके सहयोगी सरीफ खान, जो राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं, से पूछताछ की गई। पहले तो उन्होंने टाल-मटोल की, लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ हुई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि ट्रक में TUBORG और KINGFISHER ब्रांड की कुल 1020 पेटी बीयर छिपाई गई है, जिसे बिहार पहुंचाया जाना था। जब ट्रक की विधिवत तलाशी ली गई, तो रूई के नीचे बीयर की पेटियां बरामद हुईं। हर बीयर कैन पर “FOR SALE IN PUNJAB ONLY” लिखा हुआ पाया गया।

इतनी मात्रा में जब्त हुई बीयर:


• TUBORG ब्रांड की 730 पेटी (500 ml केन, हर पेटी में 24 पीस)
• KINGFISHER ब्रांड की 290 पेटी (500 ml केन, हर पेटी में 24 पीस)
कुल 1020 पेटी बीयर जब्त की गई है। ट्रक समेत बीयर को थाने लाकर कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्ती सूची तैयार की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने तस्करों की मंशा को किया नाकाम

गुमला पुलिस की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से एक बड़ी शराब तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। टीम ने रात के अंधेरे में भी जोखिम उठाकर न केवल ट्रक रोका, बल्कि तस्करों को भी गिरफ़्तार किया। इस पूरे मामले को लेकर संबंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read: Jharkhand Gumla Police Success : जेजेएमपी का सबजोनल कमांडर फिरोज अंसारी गिरफ्तार, पांच लाख का था ईनाम, 350 राउंड गोलियां व हथियार जब्त

Related Articles