Home » Gumla News: सिसई में पेड़ पर लटके मिले युवक–युवती के सड़े-गले शव, क्षेत्र में दहशत और सनसनी

Gumla News: सिसई में पेड़ पर लटके मिले युवक–युवती के सड़े-गले शव, क्षेत्र में दहशत और सनसनी

जंगल के सुनसान और कंटीले इलाके में पहुंचकर किसी अनजान व्यक्ति का पेड़ पर फांसी लगाना ग्रामीणों को संदिग्ध लग रहा है।

by Reeta Rai Sagar
Gumla News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Gumla (Jharkhand) : जिले के सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा पंचायत अंतर्गत लावागांई झेंगरिया टोंगरी जंगल में एक पेड़ पर युवक और युवती के सड़े-गले शव फांसी से लटके मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सिसई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई की। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

दोनों शवों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की मौत लगभग 10 दिन पहले हुई होगी। शव बुरी तरह सड़ चुके हैं, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक युवक और युवती की लाशें आपस में लिपटी हुई मिलीं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका होंगे। संभवतः उन्होंने साथ में फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। पुलिस भी प्रारंभिक रूप से आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं कर रही है। फांसी के लिए एक तौलिया और दुपट्टा का उपयोग किया गया है।

ग्रामीण जता रहे संदेह

हालांकि घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं। जंगल के सुनसान और कंटीले इलाके में पहुंचकर किसी अनजान व्यक्ति का पेड़ पर फांसी लगाना ग्रामीणों को संदिग्ध लग रहा है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता है कि युवक-युवती की कहीं और हत्या कर दी गई हो और शवों को यहां लटकाया गया हो, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

फिलहाल इन आशंकाओं की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। खबर लिखे जाने तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई थी। शवों के चेहरे पहचान के योग्य नहीं बचे हैं, जिससे पहचान की प्रक्रिया और भी कठिन हो गई है। पंचनामा के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेजा गया।

Also Read: Jamshedpur News : जमशेदपुर को मिलने वाली है बड़ी सौगात, दस दिन में शुरू होगा भुइयांडीह-भिलाईपहाड़ी फोरलेन ब्रिज का निर्माण

Related Articles

Leave a Comment