Home » Gumla Murder : गुमला में कलयुगी पुत्र ने ‘बसीला’ से की पिता की हत्या, पुलिस ने दबोचा

Gumla Murder : गुमला में कलयुगी पुत्र ने ‘बसीला’ से की पिता की हत्या, पुलिस ने दबोचा

Jharkhand Hindi News: शराब की लत को लेकर पिता-पुत्र में हुई थी तीखी नोकझोंक

by Geetanjali Adhikari
gumla son brutally murder father
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Gumla (Jharkhand) : गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के कमलपुर गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली और हृदय विदारक घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने क्रूरता की हदें पार करते हुए अपने ही पिता की ‘बसीला’ (लकड़ी छीलने वाला धारदार औजार) से वार कर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

नशे का आदी था मृतक

मृतक की पहचान सहलू उरांव (52 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सहलू उरांव का पुत्र सचिन भगत अक्सर अपने पिता से विवाद करता था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सहलू उरांव नशे का आदी था और आए दिन घर का अनाज और धान बेचकर शराब पीता था।

माना जा रहा है कि मंगलवार को इसी शराब की लत और घर में पैसे को लेकर पिता-पुत्र के बीच तीखी नोकझोंक हुई। गुस्से में आकर पुत्र सचिन भगत ने बसीला उठाया और पिता सहलू उरांव के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे सहलू की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दबोचा

घटना की जानकारी मृतक की पत्नी जगमैत उरांव ने तत्काल स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार एवं SI रमेश महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र सचिन भगत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि सहलू की शराब की लत के कारण परिवार में लगातार तनाव बना रहता था, और बार-बार समझाने के बावजूद वह नहीं सुधरा। इसी कारण विवाद बढ़ते-बढ़ते हत्या तक पहुंच गया। इस के बाद से कमलपुर गांव और आसपास के इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Read Also: Jamshedpur Fire News : बागबेड़ा में बीएनआर मैदान रोड पर भीषण आग, पांच दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

Related Articles

Leave a Comment