Home » Srjan Sanvaad : गुरु दत्त शताब्दी समारोह का आयोजन: सृजन संवाद में वक्ताओं ने किया याद, फेसबुक लाइव से जुड़े विशेषज्ञ  | Guru Dutt Shatabdi Samaroh

Srjan Sanvaad : गुरु दत्त शताब्दी समारोह का आयोजन: सृजन संवाद में वक्ताओं ने किया याद, फेसबुक लाइव से जुड़े विशेषज्ञ  | Guru Dutt Shatabdi Samaroh

by Rakesh Pandey
Srjan Sanvaad
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर. फिल्म निर्देशक सह अभिनेता गुरु दत्त के शताब्दी वर्ष पर साहित्य, सिनेमा एवं कला संस्था ‘सृजन संवाद’ की ओर से शुक्रवार को ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस असवर पर सत्या सरन की बहुचर्चित किताब ‘टेन ईयर्स विद गुरु दत्त’ पर चर्चा हुई। चर्चा के लिए मुंबई से स्वयं सत्या सरन उपस्थित थीं। अमरावती से नदीम खान ने उनसे संवाद किया। कार्यक्रम स्ट्रीमयार्ड एवं सृजन संवाद फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से हुआ। यह जल्द ही यूट्यूब पर उपलब्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय शर्मा का रहा तथा परिचय इला भूषण ने दिया। लिंक वैभव मणि त्रिपाठी, पोस्टर तन्मय सोलंकी ने बनाया। स्ट्रीमयार्ड संचालन अनुराग रंजन ने संभाला।

गुरुदत्त की जीवनी पर हुई चर्चा

गुरुदत्त की अर्थपूर्ण फ़िल्मों को देखने, उनका अपने शिक्षण में प्रयोग करने, उन पर लिखे को पढ़ने आदि के अनुभवों को साझा करते हुए डॉ. विजय शर्मा ने विषय परिचय देते हुए बताया कि वे गुरु दत्त की फ़िल्मों का अपने शिक्षण में उपयोग करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन पर लिखा एवं बोला भी है। वक्ताओं, एवं फ़ेसबुक लाइव से जुड़े लोगों का उन्होंने स्वागत किया। दिल्ली कॉलेज की प्रोफ़ेसर इला भूषण प्रसिद्ध पत्रिका फ़ेमिना की पूर्व एडिटर, रेंडम पेंगुइन हाउस की कंसल्टेंट एडिटर, जीवनीकार सत्या सरन ने गुरु दत्त, रितु नंदा, जगजीत सिंह, एसडी एवं हरिप्रसाद चौरसिया की जीवनी लिखी है। उन्होंने कई किताबों का इंग्लिश में अनुवाद किया है। इंग्लिश के प्रोफ़ेसर रह चुके नदीम खान के परिचय में बताया कि वे कई साल तक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, पश्चिमी क्षेत्र के डॉयरेक्टर रहे हैं। पढ़ाकू नदीम खान की अनुवाद की 25 किताबें पेंगुइन, ओरियंट ब्लैक स्वान आदि से प्रकाशित हैं, इंग्लिश भाषा में वे हिन्दी एवं मराठी से अनुवाद करते हैं।

प्रश्नोत्तरी सत्र में उठे कई अहम सवाल

फ़िर प्रश्नोत्तर का लंबा सिलसिला चला। नदीन खान ‘टेन ईयर्स विद गुरु दत्त’ किताब पढ़कर खूब तैयारी के साथ प्रश्न बना कर आए थे। सत्या सरन ने दो साल तक अरबार अल्वी के साथ हुई बातचीत के नोट्स लेकर पूरी किताब लिखी है। वे काम कर रही थीं, अत: केवल छुट्टी वाले दिन ही अल्वी से मिल पाती थीं। अरबार अल्वी गुरु दत्त के अंतरंग मित्र, सहयोगी एवं स्क्रिप्टराइटर थे, उन्होंने ‘साहिब बीबी और गुलाम’ फ़िल्म का निर्देशन किया है। उम्र दराज अल्वी गुरु दत्त से जुड़ी यादें सुना तो गए मगर किताब के लाउंच पर बीमार होने के कारण न आ सके, कुछ दिन बाद वे गुजर गए। उन्होंने सत्या सरन कर विश्वास किया, पाण्डुलिपि भी चेक नहीं की। बातचीत के दौरान गुरु दत्त के जीवन तथा उनके काम से जुड़े कई रोचक प्रसंग मिस सरन ने साझा किए। किताब में और भी कई महत्वपूर्ण बातें आई हैं, उन्होंने कहा, सिने-प्रेमी एवं सिने अध्येताओं को यह किताब अवश्य पढ़नी चाहिए। इस किताब का हिन्दी एवं मराठी अनुवाद भी उपलब्ध है।

नदीम खान ने ‘जिन्हें नाज़ है… वे कहाँ हैं’, का प्रभावपूर्ण पाठ किया, जिस सुन कर श्रोता/दर्शक वाह-वाह कर उठे। सत्या सरन ने न केवल नदीन खान के प्रश्नों का उत्तर दिया वरन फ़ेसबुक लाइव पर जुड़े लोगों के प्रश्नों का भी समुचित एवं विस्तारपूर्ण उत्तर दिया। संचालक एवं इला भूषण ने भी प्रश्न पूछे। यह रोचक कार्यक्रम डेढ़ घंटे चला। संचालन करते हुए डॉ. विजय शर्मा ने मिस सरन के उत्तरों पर टिप्पणी की। उन्होंने दोनों वक्ताओं, इला भूषण, दर्शक/श्रोताओं, मीडिया, लिंक संचालक का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से जमशेदपुर से करीम सिटी कॉलेज, मास कॉम विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा तिवारी, साहित्य, कला फ़ाउंडेशन न्यासी डॉ. क्षमा त्रिपाठी, शिक्षिका वीणा कुमारी, लखनऊ से डॉ. मंजुला मुरारी, डॉ. राकेश पाण्डेय, गुजरात से डॉ. उमा सिंह, रानू मुखर्जी, अमरावती से अश्विन अलसी, दिल्ली से रक्षा गीता, इला भूषण, राकेश कुमार सिंह, उत्तराखंड से शशि भूषण बडोनी, बैंग्लोर से पत्रकार अनघा मारीषा, पुणे से सिने-इतिहासकार मनमोहन चड्ढ़ा आदि जुड़े। इनकी टिप्पणियों एवं प्रश्नों से कार्यक्रम और अधिक सफ़ल हुआ। कार्यक्रम समाप्त करते हुए बताया गया कि सृजन संवाद की 156वीं की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

Related Articles