पलामू : शादी का उल्लास उस समय गम में बदल गया जब बारातियों को लेकर जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई और चार लोगों की जान चली गई। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में यह दुखद सड़क हादसा हुआ है। बिहार के गया के चकरबंधा से पलामू के लेस्लीगंज जा रही बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अचानक पलट गई। इस दुर्घटना में 4 लोगों की जान जाने के साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
स्कॉर्पियो में सवार थे दूल्हे के रिश्तेदार
बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में दुल्हा के रिश्तेदार सवार थे, जिनमें से जावेद अंसारी, यासीन अंसारी और मुस्तकिम अंसारी की मौत हो गई। यह हादसा मनातू थाना क्षेत्र के उरूर में हुआ, जब गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में चल रहा घायलों का इलाज
घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस हादसे के कारण बारात की खुशियां मातम में बदल गई हैं। मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है। इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
Read Also– विधानसभा चुनाव के बीच भी चल रही ED की छापेमारी, दाहु यादव की खोज में साहिबगंज पहुंची