Ghatshila (Jharkhand) : सोना देवी विश्वविद्यालय (SDU) घाटशिला की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया। रैली में एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों और सहायक प्राध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रैली विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत कीताडीह गांव में निकाली गई, जहां प्रतिभागियों ने ग्रामीणों के बीच देशभक्ति की भावना का संचार किया। इस दौरान रैली के सदस्य किताडीह आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और वहां के बच्चों को तिरंगा भेंट किया। बच्चों ने भी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति के नारे लगाए।
तिरंगा लहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जेपी मिश्रा और कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने तिरंगा लहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संबोधन में डॉ. मिश्रा ने कहा, “तिरंगा हमारे देश के स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है। हम हर वर्ष इस आयोजन को और भव्य रूप देंगे और इसे सफल बनाएंगे।”
उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों में देशभक्ति की भावना को सशक्त करना है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 में शुरू किया गया था, जिसका मकसद लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है।
देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाला यह अभियान अब एक जन आंदोलन बन चुका है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमारी एकता, गौरव और बलिदान का प्रतीक है। इस अभियान के जरिए प्रत्येक भारतीय में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जुड़ाव और गर्व की भावना को और मजबूत किया जा रहा है।