चंडीगढ़: हरियाणा देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां कुंवारों व विधुरों को पेंशन मिलेगा। इस अनोखी पेंशन योजना की घोषणा खुद राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की है। सीएम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा में इस पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को 2750 रुपए दिए जाएंगे।
हरियाणा सरकार की मानें तो इस पेंशन योजना से लगभग 71,000 लोगों को लाभ मिलेगा और इस पर सरकार 240 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सीएम ने कहा कि बजट की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। सभी लाभार्थियों को इस योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा।
हालांकि सरकार के इस घोषणा को विपक्ष ने चुनावी जुमला बताया है। कांग्रेस की मानें तो आगामी लोकसभा व विधान सभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने यह लालीपॉप फेंका है। लेकिन जनता इसके झांसे में नहीं आने वाली है वह इस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।
जानिए इस पेंशन को पाने के लिए क्या करना होगा:
सीएम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कुंवारा पेंशन योजना का लाभ 45 से 60 वर्ष की आयु के पुरुषों को मिलेगा। वे ही इसके पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होगी। इस योजना के तहत, दूसरी श्रेणी में 40-60 वर्ष की आयु के विधुर को भी शामिल किया गया है, अर्थात वे जिनकी पत्नी अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस कटेगरी के उन लोगों को ही पेंशन दी जाएगी जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होगी, ऐसे सभी लोगों को भी 2750 रुपए की पेंशन का लाभ मिलेगा।
जानिए हरियाणा में हैं कितने पेंशन लाभुक:
अगर हम हरियाणा में अलग-अलग श्रेणी के पेंशन धारकों की बात करें तो अभी इस राज्य में करीब 18 लाख से अधिक लोग बुढ़ापा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं। जिस पर हर साल करीब 2750 रुपए खर्च होता है। इसके अलावा 8 लाख से अधिक महिलाएं विधवा पेंशन का लाभ ले रही हैं। वहीं दो लाख दिव्यांगों को हरियाणा सरकार पेंशन दे रही है। ऐसें राज्य में पेंशन पाने वालों के दायरे में 71 हजार और नाम जुड़ने जा रहा है।
यह योजना युवाओं के साथ भद्दा मजाक: सुरजेवाला
इस योजना के घोषणा के साथ ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ये बहुत ही भद्दा मजाक हरियाणा के युवाओं के साथ किया है। युवाओं की शादी न होने का कारण स्वेच्छा भी हो सकता है, लेकिन सच ये है कि हरियाणा का युवा बेरोजगारी का शिकार है। युवाओं के भविष्य की खट्टर सरकार ने भ्रूण हत्या कर दी है।