Home » Haryana News : हरियाणा के कई जिलों में फैली नूंह की आग, गुरूग्राम में इमाम की हत्या, पलवल में 25 से अधिक झोपड़ियों में आग लगायी गयी, बीएचपी ने NIA जांच की मांग की, अब तक चार की मौत

Haryana News : हरियाणा के कई जिलों में फैली नूंह की आग, गुरूग्राम में इमाम की हत्या, पलवल में 25 से अधिक झोपड़ियों में आग लगायी गयी, बीएचपी ने NIA जांच की मांग की, अब तक चार की मौत

by Rakesh Pandey
हरियाणा के कई जिलों में फैली नूंह की आग, नूंह में धार्मिक जुलूस पर पत्थरबाजी व आगजनी की घटना के विरोध में गुरुग्राम में एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी गयी, सोहना में वाहनों और दुकानों को लगाई आग, राजस्थान के भिवाड़ी शहर में, राजमार्ग पर ‘‘दो या तीन’’ दुकानों में तोड़फोड़ की गई
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा धीरे धीरे पूरे हरियाणा को अपनी चपेट में ले रही है। इस हिंसा की आग हरियाण के 6 से अधिक जिलों तक फैल चुकी है। नूंह में धार्मिक जुलूस पर पत्थरबाजी व आगजनी की घटना के विरोध में गुरुग्राम में एक धार्मिक स्थल में आग लगा दी गयी और यहां के इमाम की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी।

इसके अलावा एक भोजनालय को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई इससे एक दिन पहले नूंह में हुए हमले में तीन लोगों की मौत हुई थी जिसमें दो होमगार्ड के जवान थे। ऐसे में इस तनाव में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। पुलिस की ओर से बताया गया कि नूंह के मोड में 10 पुलिसकर्मियों सहित 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

सोहना में वाहनों और दुकानों को लगाई आग
नूंह व गुरूग्राम के बाद सहसे अधिक तनाव सोहना में है। यहां दंगाइयों ने सोहना शहर में वाहनों और दुकानों को जला दिया। हालांकि यहां कोई हताहत नहीं हुआ है । वहीं गुरूग्राम की मस्जिद पर हुए हमले के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. मंगलवार दोपहर धार्मिक नारे लगाती भीड़ ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में सड़क किनारे एक भोजनालय में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आसपास के बाजार में कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

पलवल में 25 से अधिक झोपड़ियों में लगाई आग
हरियाणा के पलवल जिले से भी हिंसा की सूचना है यहां भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से अधिक झोपड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि कि घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। राजस्थान के भिवाड़ी शहर में, राजमार्ग पर ‘‘दो या तीन’’ दुकानों में तोड़फोड़ की गई। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़पों के बाद अलर्ट को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में गश्त बढ़ा दी गयी है।

सभी पुलिस थानों को सतर्क रहने को कहा गया है। नूंह हिंसा के विरोध में व्यापारियों ने 20 किलोमीटर लंबे बादशाहपुर-सोहना मार्ग पर दुकानें बंद कर दीं। राष्ट्रीय राजधानी से सटे गुरुग्राम के कई हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में लोग परेशान रहे। ऐसी अपष्ट रिपोर्टें भी आईं कि जिले के कुछ हिस्सों में समुदाय विशेष के लोग अपना घर छोड़ रहे हैं। लेकिन प्रशासन ने इससे इनकार किया है और लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।

विहिप ने एनआईए जांच की मांग की

वहीं मंगलवार को दिल्ली में, विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने दावा किया कि नूंह की घटना सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। धार्मिक जुलूस के दौरान हिंदुओं के खिलाफ ‘पूर्व नियोजित तरीके से’ हमला किया गया था और हरियाणा के एक पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हमलावरों को उकसाया था। उन्होंने राज्य सरकार पर खुफिया विफलता का भी आरोप लगाया और एनआईए से जांच कराने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना में बाहरी व आतंकवादी तत्व भी शामिल हैं।

सीएम खट्टर ने की समीक्षा बैठक, बोले किसी को बख्शा नहीं जाएगा :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि नूंह हिंसा एक ‘बड़ी साजिश’ का हिस्सा प्रतीत होती है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके साथ ही इस घटना में मारे गए होमगार्ड के दोनों जवानों के परिवार को 57-57 लाख रुपए देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि इस घटना में शामिल किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि अर्धसैनिक बल की 16 और हरियाणा पुलिस की 30 कंपनियां नूंह में तैनात हैं। 44 प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिले में हिंसा के दौरान कम से कम 120 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।

READ ALSO : धारा 370 को हटाने पर आज से शुरू होगी नियमित सुनवाई, मामला मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ के पास

Related Articles