Hazaribag (Jharkhand) : जिला के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के झरदाग गांव में एक परिवार पर मंगलवार की सुबह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। दरअसल, एक ही परिवार की चार लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
बच्चियों के साथ घर की दो महिलाएं गईं थीं तालाब
जानकारी के अनुसार घर में छठ पूजा हुई थी। पूजा संपन्न होने के बाद घर से दो महिलाओं समेत छह लोग तालाब में सफाई के लिए गए थे। उनमें चारों बच्चियां भी शामिल थी। सफाई के दौरान पांव फिसलने से बच्चियां गहरे पानी डूब गईं।
दो महिलाएं सुरक्षित
छह लोगों में शामिल से दो सुरक्षित हैं। महिलाओं ने बताया कि पहले मुकेश कुमार की बेटी रिकी कुमारी (16) डूबी। उसके बाद अपनी नानी के घर आई सीकरी बडकागांव निवासी राजू साव की बेटी पूजा (20), फिर मुकेश साव की बेटी साक्षी कुमारी (16) पिता मुकेश साव और प्रेमचंद साव की बैटी रिया (14) डूब गई। गहरे पानी में डूबने से मौके ही चारों की की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कटकमसांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस उसके बाद की कार्रवाई और जांच कर रही है।


