Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले की बरही पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे चार हथियारबंद अपराधियों को धर दबोचा है। ये अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बरही क्षेत्र में किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिछाया जाल
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में होने वाली एक संभावित बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया गया है। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर पुलिस पूर्व में हुई वारदातों और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। बुधवार को गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बरही के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) अमित आनंद ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, चार हथियारबंद अपराधी दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बरही क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आए अपराधी
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बरही-देवचंदा मोड़ के पास वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। जांच दल को देखते ही अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिलें रोकने के बजाय भागने की कोशिश की, लेकिन चौकस पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर घेर लिया और चारों को गिरफ्तार कर लिया।
पिस्टल, देशी कट्टा, कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद
डीएसपी अमित आनंद ने बताया कि जिले में चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में जिले के कटकमसांडी स्थित गुरुडीह निवासी संतोष मुंडा (25 वर्ष), डाड निवासी दीनानाथ बेदिया उर्फ दिनेश बेदिया (34 वर्ष), तुलेश्वर प्रजापति (31 वर्ष) और सरौनी निवासी राहुल ठाकुर (27 वर्ष) शामिल है। चारों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पूर्व में भी चोरी व लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम
पुलिस ने बताया है कि शुरुआती पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे पूर्व में भी क्षेत्र में हुई कई चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल रहे हैं। छापेमारी दल में बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अजीत कुमार विमल, बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार समेत अन्य कई पुलिसकर्मी शामिल थे।