Home » CM अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

CM अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

by Rakesh Pandey
Hearing on Kejriwal Bail Petition
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Hearing on Kejriwal Bail Petition : दिल्ली हाईकोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। यह सुनवाई दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार मामले में होगी। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। इससे पहले इस मामले दो जुलाई को सुनवाई हुई थी। तब जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने सीबीआई को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा था। सीएम अरविंद केजरीवाल ने 1 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका डाली थी।

Hearing on Kejriwal Bail Petition : सीबीआई की गिरफ्तारी को दी है चुनौती

सीएम अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश और सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। दिल्ली शराब नीति में भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई जांच कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून तो तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल पहले जेल में बंद थे। 31 मार्च को उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया गया।

Hearing on Kejriwal Bail Petition : भ्रष्टाचार का चल रहा है मामला

सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी और सीबीआई अलग- अलग मामले चला रहा है। ईडी ने अरविंद केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ईडी ने इस मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वहीं सीबीआई ने शराब नीति के भ्रष्टाचार मामले में केस दर्ज किया था। इस केस में 26 जून को केजरीवाल को फिर से गिरफ्तार किया गया। र दोनों मामले अलग-अलग गिरफ्तारी हुई है।

Read Also-एक्ट्रेस Rakul Preet का भाई ड्रग्स केस में गिरफ्तार

Related Articles