RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने मधुपुर में दलित हिंदू समाज पर हुए कथित हमले को लेकर झारखंड की हेमंत सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हिंदू समाज को चुन-चुनकर प्रताड़ित किया जा रहा है और सरकार तुष्टीकरण की राजनीति में कानून व्यवस्था से समझौता कर रही है।
आदित्य साहू ने कहा कि मधुपुर के लालगढ़ धोबी टोला में 14 जनवरी को पुराने काली मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था। मंदिर छोटा था, जिसमें ढलाई का काम पूरा कर खिचड़ी भोग का आयोजन हुआ था। इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग वहां पहुंचे और मारपीट व पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर निर्माण का विरोध करते हुए लोगों ने हिंसा की।
घर में घुसकर की मारपीट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि घटना यहीं नहीं रुकी, बल्कि अगले दिन सुबह हजारों की संख्या में लोग तैयारी के साथ दलित धोबी समाज के घरों में घुस गए और पुरुषों व महिलाओं के साथ मारपीट की। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अस्पताल में इलाजरत हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है और अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन पर स्थानीय मंत्री का दबाव है, जो संविधान से ऊपर शरीयत को मानते हैं। आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि संथाल परगना जैसे इलाकों में हिंदू समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

