Home » आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा, अंदर हेमंत से ईडी की चलती रही पूछताछ

आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा, अंदर हेमंत से ईडी की चलती रही पूछताछ

by The Photon News Desk
Hemant Soren
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची। Hemant Soren : कई बार समन जारी करने के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पूछताछ कर ही ली। यह पूछताछ जमीन घोटाले से जुड़े मामले में की गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इच्छा के अनुसार मुख्यमंत्री आवास में ही ईडी के अधिकारियों के दल ने पूछताछ की। कई घंटे तक पूछताछ होती रही।

Hemant Soren: मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा की गई कड़ी

ईडी की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री के आवास की कड़ी सुरक्षा की गई थी। सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई थीं। आवास से सटे सड़क के दोनों छोर पर ऐसे बैरिकेड लगाए गए थे जिन्हें किसी भी अकस्मात स्थिति में तुरत रोड ब्लाक किया जा सके। दरअसल, एक दिन पूर्व आदिवासी संगठनों की ओर से राजभवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया था। ये आदिवासी संगठन ईडी की ओर से मुख्यमंत्री पर की जा रही कार्रवाई का विरोध कर रहे थे।

Hemant Soren

Hemant Soren: सनसनाती हुईं पहुंची सुरक्षा बलों की आठ गाड़ियां

मुख्यमंत्री से शनिवार को पूछताछ होनी है, यह तो पहले से ही तय था। एक दिन पूर्व आदिवासी संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। शनिवार को सुबह से ही पुलिस सचेत थी। पूछताछ शुरू होने से पहले ईडी की टीम और सुरक्षा बलों की आठ गाड़ियां सनसनाती हुईं मुख्यमंत्री आवास पहुंची। ईडी के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवानों ने बॉडी कैमरा लगा रखा था ताकि हर तरह की गतिविधि की रिकार्डिंग हो सके।

Hemant Soren: हेमंत ने पत्र का यह दिया था जवाब

ईडी की ओर से कई बार समन जारी किए जाने के बावजूद मुख्यमंत्री ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए उपस्थित नहीं हो रहे थे। इस बार ईडी ने एक और समन जारी करते हुए नियमों का हवाल दिया था। साथ ही हेमंत सोरेन से कहा था कि वे खुद तय करें कि किस तिथि और किस समय पर वे कहां उपलब्ध होंगे। इस पत्र के जवाब में हेमंत सोरेन की ओर से एक पत्र ईडी को भेजा गया था। इस पत्र में मुख्यमंत्री आवास में ही ईडी की ओर से पूछताछ करने के लिए कहा गया था।

READ ALSO : निजी स्कूलाें ने जारी की बच्चाें के नाम की सूची, जानिए किस स्कूल में कब लिया जाएगा दाखिला

Related Articles