रांची। झारखंड के CM Hemant Soren पर जमीन घोटाला का आरोप है। इस संदर्भ में पूछताछ के लिए ED ने अभी तक उन्हें छह बार summon भेजा चुका है लेकिन एक बार भी उपस्थित नहीं हुए हैं। बीते मंगलवार को भी ED ने मुख्यमंत्री को summon भेजकर बुलाया था लेकिन वे नहीं पहुंचे और समन के विरुद्ध एक पत्र ईडी कार्यालय में कर्मचारी के माध्यम से भिजवाया।
उक्त पत्र में Hemant Soren ने ED से ही सवाल किया है कि उन्हें किन कारणों से बुलाया जा रहा है, इसपर ईडी स्थिति स्पष्ट करे। मुख्यमंत्री ने ED को भेजे गए पत्र में बताया है कि पूर्व में ही वह अपनी संपत्ति का विवरण सौंप चुके हैं। इसके बावजूद ईडी उन्हें परेशान कर रही है।
ED क्या जानना चाहती है?
Hemant Soren ने कहा है कि उनके विरुद्ध कौन सा विधेय अपराध है और ईडी उनसे क्या जानना चाहती है, यह लिखकर बताए। उसके बाद वे कोई निर्णय लेंगे। मुख्यमंत्री ने इस बार ईडी से कोई समय भी नहीं मांगा है।
ED अभी तक छह बार भेज चुका है समन
ईडी अभी तक CM Hemant Soren को छह बार summon भेज चुका है लेकिन एक बार भी वे उपस्थित नहीं हुए हैं। पहली बार 14 अगस्त को summon भेजा गया था। इसके बाद दूसरा summon 24 अगस्त, तीसरा summon 9 सितंबर, चौथा summon 23 सितंबर, पांचवां summon 4 अक्टूबर व छठा summon 12 दिसंबर को भेजा गया है।
कोर्ट जा सकती है ईडी
कानून के जानकारों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री ED के समन पर नहीं पहुंचते हैं तो फिर ईडी अदालत का रुख कर सकती है। ईडी कोर्ट से यह आग्रह करेगी कि कोर्ट मुख्यमंत्री पर दबाव बनाए कि वह ईडी के सामने उपस्थित हों। ताकि उनके ऊपर लग रहे आरोपों की जांच की जा सकें।
बाबूलाल ने कहा-समन का सम्मान करें मुख्यमंत्री
ईडी के समन के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि CM Hemant Soren ED के summon का सम्मान करें और बिना देरी किए ईडी के सवालों का जवाब दें। यदि राज्य का मुख्यमंत्री कानून का पालन नहीं करेगा तो फिर आम आदमी से इस संबंध में उम्मीद नहीं की जा सकती।