दिल्ली/रांची: झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा और वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी ने आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। यह भेंट झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर हुई, जो इन दिनों दिल्ली में इलाजरत हैं।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान स्टीफन मरांडी की बेटी उपासना मरांडी भी मौजूद रहीं। सभी प्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कुशलक्षेम जानी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
मंत्री चमरा लिंडा ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात कर दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मां सरना से मेरी यही प्रार्थना है कि झारखंड के इस महान रत्न को जल्द पूर्ण स्वस्थता प्राप्त हो और वह पूर्व की भांति हम सभी का मार्गदर्शन करते रहें। झारखंड की राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर राज्य भर में चिंता है। मंत्री लिंडा, स्टीफन मरांडी सहित सभी नेता उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं।
Read Also- सीएम हेमंत सोरेन से गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने की मुलाकात, बताई योजनाएं