Home » बसों में जेब काटते थे ये ‘हाई-टेक’ पॉकेटमार, 3.5 लाख के मोबाइल बरामद, गैंग का भंडाफोड़

बसों में जेब काटते थे ये ‘हाई-टेक’ पॉकेटमार, 3.5 लाख के मोबाइल बरामद, गैंग का भंडाफोड़

यह गैंग खचाखच भरी बसों में यात्रियों की जेब से मोबाइल चुराता था। चोरी के बाद मोबाइल को पंजाब निवासी सनी उर्फ कट्टा को बेच दिया जाता था.

by Reeta Rai Sagar
delhi crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की दक्षिण जिला विशेष स्टाफ टीम ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और सार्वजनिक परिवहन में मोबाइल चोरी करने वाले एक सक्रिय पॉकेटमार गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में चार कुख्यात चोर—दिनेश उर्फ हड्डल (52), रिजवान उर्फ कमांडो (38), रवि (30) और अजय (41)—को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इनके पास से करीब 3.5 लाख रुपये कीमत के 17 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से 11 मोबाइल चोरी के केस से जुड़े पाए गए, एक फोन गुमशुदा दर्ज हुआ है, जबकि पांच फोन की जांच चल रही है। इस कार्रवाई से 11 चोरी के मामलों का खुलासा हो चुका है।

तकनीक और खुफिया सूचना से लगा सुराग

डीसीपी अंकित चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने यह ऑपरेशन चलाया। बीते कुछ समय में दिल्ली की बसों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद विशेष स्टाफ ने निगरानी तेज की थी।

स्थानीय मुखबिर और तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस को लाडो सराय बस स्टैंड के पास कुछ संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया और फिर उनकी निशानदेही पर दो अन्य चोर भी पकड़े गए।

बसों में सटीक निशाना और बाहर बिकते मोबाइल

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग खचाखच भरी बसों में यात्रियों की जेब से मोबाइल चुराता था। चोरी के बाद मोबाइल को पंजाब निवासी सनी उर्फ कट्टा को बेच दिया जाता था, जो इन्हें आगे खपाने का काम करता था।

पुलिस के अनुसार, सनी के स्थानीय संपर्क राहुल की भी पहचान कर ली गई है और दोनों की तलाश जारी है।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला गया

गिरफ्तार चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास पहले से है। इनके खिलाफ चोरी समेत अन्य मामलों में दर्जनों केस विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस अब इस गैंग के पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने और चोरी के मोबाइल खरीदने-बेचने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश करने में जुटी है।

Also Read: Delhi : अपराधों की हाफ सेंचुरी लगा चुका भगोड़ा अपराधी गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment