गोरखपुर : एम्स थानाक्षेत्र के सोनबरसा बाजार में रविवार की शाम बंदर के कूदने से हाईटेंशन तार टूट गया। इसकी चपेट में आकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर साप्ताहिक बाजार कर सोनबरसा से घर लौट रहे थे। घटना से बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव ले जाने से रोक दिया। वे शव को फोरलेन मार्ग पर ले जाने लगे। इसे लेकर पुलिस और परिजनों में झड़प हो गई।
हाईटेंशन तार पर कूदा था बंदर
जानकारी के अनुसार, एम्स थानाक्षेत्र के विशुनपुर खुर्द के टोला धनहा निवासी 25 वर्षीय शिवराज निषाद पुत्र हीरा रविवार शाम अपनी दो वर्षीय पुत्री अदिती और नौ वर्षीय भतीजी अन्नू पुत्री शिवमंगल के साथ साप्ताहिक बाजार कर सोनबरसा से बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। अभी वह सोनबरसा बाजार के नहर पर पहुंचे थे कि अचानक नहर पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर का जम्पर हाई टेंशन तार के साथ उनके ऊपर आ गिरा।
बताया जा रहा है कि बंदर तार पर कूद गया था। इससे केबल टूटकर बाइक सवार पर गिर गया। उस समय तार में 11 केवीए विद्युत प्रवाहित हो रही थी। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीनों की घटनास्थल पर जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक आश्रितों को 15 लाख रुपये की सहायता
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने बताया कि सोमवार को निगम की तरफ से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा एक अधीक्षण अभियंता और एक अधिशाषी अभियंता की दो सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी। 48 घंटे में रिपोर्ट के आधार पर विभागीय जिम्मेदारी तय की जाएगी। घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। निगम मृतक परिवार के परिजनों के साथ खड़ा है।
Read Also: Ghazipur News: कपड़ा खरीद रहे गंगा किन्नर की बीच बाजार गोली मारकर हत्या

