Home » Himachal Pradesh News : हिमाचल में 17 लोगों की मौत, 56 लापता, NDRF और सेना का रेस्क्यू अभियान जारी

Himachal Pradesh News : हिमाचल में 17 लोगों की मौत, 56 लापता, NDRF और सेना का रेस्क्यू अभियान जारी

by Rakesh Pandey
Himachal Pradesh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मंडी : 30 जून का दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लिए तबाही लेकर आया। बादल फटने और मूसलधार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से जिले के कई गांव उजड़ गए। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 56 लोग अभी भी लापता हैं। प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

Himachal Pradesh News : 198 सदस्यीय टीम राहत एवं बचाव में लगी

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवानों की 198 सदस्यीय टीम राहत एवं बचाव में लगी है। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने सराज हलके के देजी गांव से 65 लोगों को सुरक्षित निकाला। ये सभी बाढ़ और भूस्खलन के कारण गांव में फंस गए थे। टीम ने दुर्गम रास्तों से नौ किलोमीटर पैदल सफर तय कर गांव तक पहुंच बनाई। प्राथमिकता के आधार पर बीमारों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया।

राहत कार्य में जुटा प्रशासन

मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि देजी गांव तक पहुंचना बेहद कठिन था। जगह-जगह सड़कें टूटी हुई थीं, वर्षा के कारण रास्तों में फिसलन और भूस्खलन के कारण पत्थरों का गिरना लगातार जारी था। इसके बावजूद प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अब प्रभावित गांवों में बिजली, पानी और दूरसंचार सेवाएं बहाल करने का काम जारी है।

Himachal Pradesh News : राहत शिविर में भेजे गए ग्रामीण

30 जून की रात आई आपदा में गोहर उपमंडल के स्यांह गांव की पार्वती देवी का शव ब्यास नदी में ज्वालामुखी के पास मिला। आपदा में अब तक 214 मकान, 192 पशुशालाएं और सात दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। सात राहत शिविरों में 403 प्रभावित लोगों को अस्थायी रूप से ठहराया गया है।

राज्य और केंद्र सरकार की नजर

केंद्र सरकार भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। शुक्रवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से बात कर राहत कार्यों की जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शनिवार को आपदा प्रभावित सराज हलके का दौरा करेंगे।

Himachal Pradesh News : ड्रोन और हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू

लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों से दूर-दराज के इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। थुनाग उपमंडल मुख्यालय अभी भी चारों तरफ से कटा हुआ है, लेकिन शनिवार शाम तक सड़क संपर्क बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read Also- Ramgarh News: रामगढ़ में सीसीएल की बंद खदान बनी मौत का कुआं, दर्दनाक हादसा

Related Articles

Leave a Comment