स्टेट डेस्क, पटना : गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को बिहार के लखीसराय पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों की ओर से बनाये जा रहे गठबंधन पर निशाना साधा। कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले लोग एक हो रहे।अमित शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी के खिलाफ राजनीति शुरू करने वाले और लालू यादव के खिलाफ चमकने वाले नीतीश बाबू फिर से कांग्रेस और आरजेडी के पास जाकर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं बल्कि लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं। नीतीश मुख्यमंत्री ही बने रहना चाहते हैं। शाह ने जनता सेबिहार की 40 की 40 लोकसभा सीटें मांगते हुए कहा कि 2014 और 2019 में कुछ कमी रह गई थी, जिसे 2024 में पूरा कर दें।
राहुल पर क्या बोले गृह मंत्री अमित साह
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि 20 साल से कांग्रेस राहुल बाबा को लॉन्च करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हर बार फेल हो जाती है। उन्होंने पूछा कि 9 साल काम करके दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाले और देश को सुरक्षित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देंगे या बीस साल से लॉंच हो रहे नेता को वोट देंगे। अमित शाह ने नीतीश कुमार को पलटूराम बताकर तीखे हमले किए। 10 महीने में पांचवीं बार बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार के देश और बिहार में नौ साल के बड़े काम गिनाए।
नरेंद्र मोदी पर क्या कहा
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में बढ़ रही है। लोग उनसे मिलने के लिए अप्वाइंमेंट ले रहे हैं। मोदी के साथ सेल्फी खींचाने की होड़ लगी है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू रहे हैं। यह सबकुछ जनता के आशीर्वाद से हो रहा है। यह भारत की बढ़ती हुई ताकत का प्रमाण है। गृह मंत्री ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाये।
जदयू ने अमित शाह की रैली पर कसा तंज
जेडीयू ने अपने ट्विटर हैंडल पर अमित शाह की लखीसराय रैली के फोटो ट्वीट किए हैं। फोटो में खाली कुर्सियां नजर आ रही हैं। जेडीयू का दावा है कि शाह की रैली में खाली कुर्सियां हैं। 2024 में बीजेपी बुरी तरह हारने वाली है। जनता ने भाजपा को विदा करने का मन बना लिया है। हालांकि, ये तस्वीरें अमित शाह के मंच पर पहुंचने से पहले की हैं।
बिहार में होगी भाजपा नेताओं की बैठक, एक घंटे देर से पहुंचे गृह मंत्री
खराब मौसम के चलते पटना से शाह का हेलिकॉप्टर एक घंटे की देरी से उड़ा था। रैली के बाद अमित शाह मुंगेर, जमुई और बेगूसराय लोकसभा सीट के बीजेपी नेताओं के कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। शाह शाम में दिल्ली लौट जाएंगे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा समाप्त हो चुकी है। थोड़ी देर में वे लखीसराय स्थित नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचेंगे। यहां मुंगेर, जमुई और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के कोर ग्रुप की बैठक होगी। इसमें 2024 चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद अमित शाह पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। पटना से उनका शाम में दिल्ली जाने का प्लान है।