Home » Jamshedpur West Assembly Constituency: गुंडागर्दी, आतंक, भय और भ्रष्टाचार का होगा खात्मा : सरयू राय

Jamshedpur West Assembly Constituency: गुंडागर्दी, आतंक, भय और भ्रष्टाचार का होगा खात्मा : सरयू राय

पूर्व मंत्री व जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय भाजपा के विभिन्न मंडलों में कर रहे हैं बैठकें

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सरयू राय ने जनता को आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में फैली गुंडागर्दी, आतंक और भ्रष्टाचार का अंत होगा। उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में कदमा और आसपास के क्षेत्रों में जितनी भी अनियमितताएं हुई हैं, उनका पर्दाफाश किया जाएगा। श्री राय ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह जमशेदपुर पश्चिमी को भय, आतंक और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने का संकल्प लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं।

बुधवार को कदमा मंडल भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए सरयू राय ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कदमा क्षेत्र में कई तरह की अनियमितताएं हुई हैं, जिनका वह खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी जमशेदपुर में बुनियादी जनसुविधाओं की स्थिति बेहद दयनीय है। कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत है, और उलीडीह सहित कई स्थानों पर आज भी पानी टैंकरों के जरिए सप्लाई किया जा रहा है।

राय ने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में शुरू की गई मानगो जलापूर्ति परियोजना की स्थिति अब बेहद खराब हो चुकी है। कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित है। इसके साथ ही बिजली की समस्याएं भी जारी हैं, जहां अक्सर बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कटौती हो जाती है। उन्होंने वादा किया कि इन सभी समस्याओं का समाधान जल्द ही किया जाएगा।

राय ने कहा कि न केवल कदमा बल्कि पूरे जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र के लोगों ने पिछले पांच वर्षों में कई तरह के अत्याचार सहे हैं। धार्मिक शोभायात्राएं निकालने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई और गुंडागर्दी का सिलसिला लगातार जारी रहा। लेकिन उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि अब यह गुंडागर्दी और अत्याचार खत्म होगा।

कदमा में संपन्न इस बैठक में छत्तीसगढ़ की विधायक भावना बोहरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, भीम सिंह, राकेश सिंह, मनीष पांडेय, धर्मेंद्र प्रसाद, अजय श्रीवास्तव और शंकर रेड्डी समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

इससे पहले, विगत मंगलवार को सरयू राय ने भाजपा के सोनारी मंडल और बिष्टुपुर मंडल के पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मानगो मंडल में भी बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। सोमवार को उन्होंने साकची स्थित भाजपा कार्यालय में भी एक बैठक आयोजित की थी, जहां संगठन के सभी कार्यकर्ता उनके साथ मनोयोग से काम कर रहे हैं।

उधर, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भी सरयू राय को विजयी बनाने के लिए बैठक की। एनडीए का पूरा संगठन इस चुनाव में उन्हें जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर काम कर रहा है, जिससे जमशेदपुर पश्चिमी के लोगों को बेहतर प्रशासन और सुविधाएं मिल सकें।

Read Also- राहुल ने प्रियंका के लिए छोड़ी वायनाड सीट, नामांकन दाखिल करने के साथ शुरू हुई राजनीतिक पारी

Related Articles