Home » Bihar News : कटिहार में भीषण सड़क हादसा ; कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 की मौत, 2 घायल

Bihar News : कटिहार में भीषण सड़क हादसा ; कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 की मौत, 2 घायल

डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय उच्च पथ-31 पर समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ।

विपरीत दिशा से आ रहा था ट्रैक्टर

कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर गलत दिशा से आ रहा था, जिससे यह भीषण टक्कर हुई। कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

8 की मौत, 2 की हालत नाजुक

डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान में शामिल नाम इस प्रकार हैं:

  • टुनटुन कुमार
  • ज्योतिष कुमार
  • प्रिंस कुमार
  • अजय कुमार
  • सिक्कू कुमार
  • और तीन अन्य युवक

मातम में बदला शादी का माहौल

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और शादी का माहौल मातम में बदल गया। सभी हताहतों के सुपौल निवासी होने की जानकारी मिली है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Read Also: Bihar Weather Update : बिहार में बरसात थमेगी या बनेगा नया कहर? मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Related Articles