

चक्रधरपुर : Howrah Mumbai Mail Train Accident : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में 30 जुलाई को हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसे लेकर बड़ाबाम्बो के स्टेशन मास्टर डीवी शेखर ने गुरुवार को राजखरसावां रेलवे राजकीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद जीआरपी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

बड़ाबाम्बो के स्टेशन मास्टर ने लिखित शिकायत में कहा है कि 30 जुलाई की अहले सुबह करीब 3.40 बजे ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा–मुंबई मेल और एक मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए। यह घटनाक्रम राजखरसावां और बड़ाबाम्बो रेलवे स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 298/21 पर हुआ है। हावड़ा-मुंबई मेल मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई, जिससे करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के तुरंत बाद अपने उच्च अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भेजकर उनका इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के समय स्टेशन मास्टर के रूप में जयराम मार्डी तैनात थे।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल स्टेशन डायरी में मामला दर्ज कर चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। रेलवे ने दुर्घटना के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी है। स्टेशन मास्टर ने थाना प्रभारी से रेलवे ने दुर्घटना के कारणों की गहन जांच करने का आग्रह किया है। उन्होंने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि इस मामले की उचित जांच पड़ताल की जाए।

लिखित शिकायत मिलने के बाद जीआरपी थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत (लापरवाही के कारण होने वाली मौत के अपराध), गलत तरीके से ड्राइविंग कर जान लेने और लापरवाही से परिचालन कर किसी की जान मारने के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। इधर मामला दर्ज होते ही इसकी जांच करने का आदेश राजखरसावां जीआरपी थाना प्रभारी को नियुक्त किया गया है।
Howrah Mumbai Mail Train Accident : बड़ाबाम्बो के स्टेशन मास्टर ने आमदा ओपी में भी कराई प्राथमिकी
हावड़ा-मुंबई मेल हादसे को लेकर बड़ाबाम्बो के स्टेशन मास्टर डीवी शेखर ने गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले के आमदा ओपी में भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें भी अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आमदा थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Howrah Mumbai Mail Train Accident: जांच के दूसरे दिन 44 रेलकर्मियों से हुई पूछताछ
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में हुई हावड़ा-मुंबई मेल हादसे मामले की जांच जारी है, जिसमें के बड़ाबाम्बू राजखरसंवा के बीच मुंबई मेल हादसे को लेकर चल रही जांच ने के दूसरे दिन भी 44 रेलकर्मियों से पूछताछ की गई।
शुक्रवार को कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी सीआरएस ब्रजेश कुमार मिश्रा चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित डीआरएम सभागार में पूछताछ कर रहे हैं। जिन रेल कर्मियों से पूछताछ की जा रही है, उसमें वैसे कर्मचारी भी शामिल हैं, जो घटना से पूर्व ड्यूटी कर घर चले गए थे।
पहले दिन हावड़ा-मुंबई मेल और मालगाड़ी के चालक दल, ट्रेन मैनेजर, टीटीई, बड़ाबाम्बो के स्टेशन मैनेजर, कंट्रोलर सहित 34 रेल कर्मचारियों से लगभग 11 घंटे तक पूछताछ हुई थी। बताया जा रहा है कि हादसे के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Howrah Mumbai Mail Train Accident : अब भी रेल सेवा प्रभावित, कल भी रद्द रहेगा 2 ट्रेन, 3 डायवर्ट होकर चल रही
चक्रधरपुर डिवीजन में बड़ाबाम्बो -राजखरसावां स्टेशन के पास हावड़ा-मुंबई मेल और मालगाडी के साइड टक्कर से हुए डिरेलमेंट के कारण अब भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। शुक्रवार को भी ट्रेन नंबर-18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर-18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा को बिलासपुर में शाॅर्ट टर्मिनेट कर दिया है, यह ट्रेन टाटानगर- बिलासपुर के बीच रद्द कर दी गई है।
वहीं 08195 टाटानगर-हटिया मेमू स्पेशल, ट्रेन नंबर -08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल, ट्रेन नंबर-18019/18020 धनबाद-झारग्राम-धनबाद मेमू, 08697 झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल रद्द रही। इन ट्रेनों के रद्द रहने से काफी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Howrah Mumbai Mail Train Accident : आज रद्द रहेगी ये ट्रेन
– 08697 झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल
– 18109/18110 टाटा-इतवारी-टाटा (टाटा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी)
Howrah Mumbai Mail Train Accident: इनका मार्ग बदला गया
– 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस की यात्रा परिवर्तित मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा से होकर चल रही।
– 12152 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस जो कि शनिवार को चलेगी, यह ट्रेन आद्रा-भोजूडीह-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-रांची-नुआगांव-राउरकेला होकर चलेगी।
– 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस जो कि 4 अगस्त को शुरू होगी, आद्रा-भोजूडीह-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला-रांची-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते चलेगी।
राहत-बचाव में लगे क्रेन संचालकों को मिलेगा 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार
हावड़ा-मुंबई मेल हादसे में बेहतर काम करने वाले क्रेन संचालकों 10-10 हजार का ग्रुप अवार्ड देने की घोषणा की है। यह घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता द्वारा की गई है। हादसे के बाद चक्रधरपुर, बंडामुंडा और आद्रा के 140 टन वजन उठाने की क्षमता वाले क्रेन संचालकों की टीम ने बेहतर रीस्टोरेशन का कार्य किया था।
