लोहरदगा : लोहरदगा जिले के पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ चार अपराधियों को दबोचने में सफलता हाथ लगी। जिले के सदर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों की पहचान रामपुर गांव निवासी रजाउल्लाह अंसारी, शमशाद अंसारी, आरिफ अंसारी और इम्तियाज अंसारी बताए जा रहे हैं। पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर अमोनियम नाइट्रेट, पावर जेल, डेटोनेटर आदि बरामद किया गया है।
पत्थर खदान में उपयोग के लिए जमा किए जा रहे थे विस्फोटक
बताया जा रहा है कि लोहरदगा के एसपी हारिश बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना यह थी कि अवैध रूप से विस्फोटक जमा किया जा रहा है। इर विस्फोटकों को पत्थर खदान के उपयोग में लाया जाता है। इस सूचना के मिलने के बाद एसपी ने लोहरदगा के सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी ने टीम के साथ कार्रवाई शुरू की। जिला बल की टीम के साथ छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद कर लिया।
अभी होंगे और भी खुलासे
जिन अपराधियों के पास से विस्फोटक के अलावा कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं उनसे अभी और भी कई तरह के खुलासे की संभावना है। सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद की जा रही है। लोहरदगा जिला पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी है। दरअसल, विस्फोटकों का अवैध रूप से इस्तेमाल करने को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को अपराधियों व विस्फोटकों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की गठित टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद विस्फोटकों का पत्थर खदान सहित अन्य स्थानों में अवैध रूप से इस्तेमाल करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस को अभी और सफलता मिलने की उम्मीद है।
READ ALSO : अपराधी गिरोह ने रेल लाइन बिछाने में लगे दो वाहनों में लगाई आग