Home » ऑक्सब्रिज वेलफेयर सोसाइटी की पहल से सैकड़ों लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

ऑक्सब्रिज वेलफेयर सोसाइटी की पहल से सैकड़ों लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : ऑक्सब्रिज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सोमवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस शिविर में सामान्य रोग, दंत रोग, शिशु रोग और आंखों से संबंधित रोगों की जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे।

शिविर में डॉ. चंदन, डॉ. राहुल, डॉ. एम. रहमान, ऑप्टोम अंकित, लालेश्वर, और ज्योति जैसे विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में आए मरीजों को नि:शुल्क परामर्श के साथ दवाइयां भी वितरित की गईं।

सोसायटी के निदेशक महेश तिवारी ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और गरीब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

स्थानीय लोगों ने ऑक्सब्रिज वेलफेयर सोसाइटी की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related Articles