Home » अमेरिका के President बाइडेन का बेटा हंटर गन केस में दोषी करार, 25 साल की हो सकती है सजा

अमेरिका के President बाइडेन का बेटा हंटर गन केस में दोषी करार, 25 साल की हो सकती है सजा

by Rakesh Pandey
Hunter Biden Guilty
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली :Hunter Biden Guilty :  राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव से ठीक पहले अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडेन को बड़ा झटका लगा है। एक अदालत ने उनके बेटे हंटर बाइडेन को गंभीर आरोपों में दोषी ठहराया है। हंटर पर अवैध रूप से हथियार खरीदने और नशीली दवाओं के उपयोग को लेकर झूठ बोलने का जुर्म साबित हुआ है। हंटर बाइडेन को 25 साल की जेल हो सकती है।

अमेरिकी इतिहास में किसी मौजूदा राष्ट्रपति के बच्चे के ख‍िलाफ यह पहला मुकदमा है, जिसमें फैसला सुनाया गया है। 54 वर्षीय हंटर बाइडेन ने 2018 में 0.38-कैलिबर कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर की खरीद की थी। हंटर बाइडन को बंदूक खरीदते समय नशीली दवाओं के उपयोग के बारे में झूठ बोलने का दोषी पाया गया है। हालांकि उन्‍होंने इन आरोपों से इनकार कर दिया था। लेकिन इस बात को स्‍वीकार किया था क‍ि वो नशीली दवाओं का अत्यधिक सेवन करते थे। इसके साथ ही उन्‍हें शराब और क्रैक कोकीन की लत थी। इसकी वजह से उनके प‍िता के चुनावी अभ‍ियान पर भी असर पड़ा। उन पर अवैध रूप से बंदूक रखने का तीसरा आरोप था, यह बंदूक उनके पास अक्टूबर 2018 में केवल 11 दिनों के लिए थी।

Hunter Biden Guilty :  बाइडेन के पास बेटे को माफ करने का है अधिकार

बाइडेन के पुत्र हंटर बाइडेन को जिन तीन मामलों में दोषी पाया गया है, उसमें सजा माफ करने का राष्ट्रपति जो बाइडेन को अधिकार है, लेकिन उन्होंने पिछली 6 जून को मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस बात का ऐलान किया गया था कि वह ऐसा नहीं करेंगे। हालांकि जब मुकदमा शुरू हुआ था तो बाइडेन ने कहा था कि उन्हें अपने बेटे से प्यार है और उस पर गर्व है। वहीं, मुकदमों की सुनवाई के दौरान जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन कोर्ट में मौजूद रही थीं।

Hunter Biden Guilty :  हंटर बाइडेन पर है ये आरोप

हंटर बाइडेन को जिन दो मामलों में दोषी ठहराया गया है, उसके एक मामले में उन पर आरोप था कि उन्होंने एक फॉर्म में झूठी जानकारी दी और कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदी। उन पर दूसरा मामला ये था जब वे नशे का सेवन कर रहे थे, तब उनके पास बंदूक थी। दरअसल अमेरिका में किसी भी बंदूक को खरीदते वक्त खरीदने वाले से एक अनिवार्य प्रश्न पूछा जाता है कि आप नशे के आदी तो नहीं। हंटर ने इस सवाल का गलत जवाब दिया था।

वहीं, हंटर के वकील एबे लोवेल ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान कहा कि हंटर ने सिर्फ शराब पी थी। उन्होंने कोकीन का सेवन नहीं किया था। इसके साथ ही वकील के मुताबिक, बंदूक की बिक्री से पहले और बाद के महीनों में उन्होंने क्रैक का सेवन किया है, लेकिन बंदूक खरीदते समय वह इसके आदी नहीं थे, इसलिए उन्होंने कोई गलत जानकारी नहीं दी।

Read Also-Cane Bomb on Railway Track: गया व कोडरमा स्टेशन के बीच रेल पटरी पर मिला केन बम, रेल प्रशासन अलर्ट

Related Articles