संसद में विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A (Indian National Development Inclusive Alliance) मणिपुर में हो रही हिंसक वारदातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलने की जहां मांग कर रहा है वहीं, भाजपा इस मुद्दे पर बचने का प्रयास कर रही है। I.N.D.I.A गठबंधन मणिपुर की घटना के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की तैयारी में है। यही कारण है कि विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के 16 पार्टियों के कुल 21 सांसद आज मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे।
I.N.D.I.A सांसदों की दो टीम पहुंची है मणिपुर
सभी सांसदों को दो टीम में बांटा गया है। टीम ए में कुल 10 जबकि टीम बी में 11 सांसदों को शामिल किया गया है। सभी राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। पहले दिन चुराचांदपुर, इम्फाल पूर्व और पश्चिम के इलाकों में जाने की तैयारी की गयी है।
यहां चलने वाले राहत शिविर की स्थिति, दवाईयों के इंतजाम, हिंसा की भयावहता के साथ ही समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात भी करेंगे। प्रभावित लोगों के मुलाकात कर उनके दर्द को बांटने का प्रयास किया जायेगा। इस टीम के प्रतिनिधिमंडल ने हैलीकॉप्टर की मांग की है, अगर हैलीकॉप्टर की सुविधा मिल जाती है तो चुराचांदपुर के दूर-दराज के इलाकों का दौरा करेंगे। पहले दिन सभी लोगों से मुलाकात करने व हालात जानने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी।
जिस रिपोर्ट को रविवार को मणिपुर के राज्यपाल को सौंपा जाएगा। साथ ही इस रिपोर्ट के आधार पर संसद में बहस की मांग की जायेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर देश को मणिपुर की हकीकत बतायी जायेगी।
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करें मणिपुर घटना की जांच
इस दौरे से पहले कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की। गोगोई ने कहा कि बीजेपी यह बताना चाहती है कि मणिपुर में ऑल इज वेल है। जबकि लेकिन हिंसा जारी है, हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त जज के तहत इस मामले की जांच कराई जाए कि राज्य सरकार ने आखिर ऐसा कैसे किया। इतनी बड़ी मात्रा में हथियार कहां से आए। प्रशासन से आखिर कहां चूक हो गयी। इंटेलीजेंस फेल कैसे हुआ। मणिपुर के सीएम एन वीरेन सिंह खुद स्वीकार कर चुके हैं कि 100 से अधिक एफआइआर दर्ज हो चुकी है। 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, महिलाओं की इज्जत लूटी जा रही है। सारा कुछ होने के बाद भी स्थिति को कंट्रोल में करने का प्रयास क्यों नहीं हो रहा है।
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A मणिपुर दौरे के बहाने आपसी एकजुटता का भी दे रहे हैं परिचय
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A द्वारा एक-एक कदम काफी सोच-समझ कर रखा जा रहा है।पहले संसद से निष्कासित होने के बाद आप सांसद संजय सिंह के पक्ष में I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों का साथ देने के बाद दूसरी बार मणिपुर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में सभी विपक्षी दलों का ख्याल रखा गया है। 16 दलों के सांसदों को एक साथ मणिपुर भेजा जा रहा है, ताकि लोगों में यह संदेश जाए कि विपक्षी गठबंधन में एकता है। साथ ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A देश की संवेदनशील महलों पर गंभीर भी है, इस बात को भी प्रदर्शित करने का प्रयास किया जा रहा है।
ये सांसद हैं प्रतिनिधिमंडल में शामिल
टीम ए
अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस
सुष्मिता देव, टीएमसी
कनिमोझी करुणानिधि, डीएमके
संदोष कुमार पी. सीपीआई
एए रहीम सीपीआईएम
मनोज कुमार झा, आरजेडी
जावेद अली खान, सपा
डी रविकुमार, वीसीके
थीरु थोल थिरुमावालवन, वीसीके
फुलो देवी नेतम, कांग्रेस
———-
टीम बी
राजीव रंजन सिंह, जेडीयू
गौरव गोगोई, कांग्रेस
पीपी मोहम्मद फैजल, एनसीपी
अनिल प्रसाद हेगड़े, जेडी (यू)
ईटी मोहम्मद बशीर, आईयूएमएल
एन के प्रेमचंद्रनआरएसपी
सुशील गुप्ता,AAP
अरविंद सावंत, शिवसेना (यूबीटी)
महुआ माजी, जेएमएम,
जयंत सिंह, रालोद
Read Also : Prayagraj News : अतिक के मौत के बाद भी नहीं कम हुआ परिवार का खौफ, अब बहन, बहनोई व भांजे पर लगा ये आरोप